imran khan sister aleema khanum pakistan army chief aseem munir radical | इमरान की बहन बोलीं- आसिम मुनीर इस्लामी कट्टरपंथी: इसलिए भारत से जंग चाहते हैं, इमरान BJP से रिश्ता सुधारना चाहते थे

Actionpunjab
3 Min Read


इस्लामाबाद9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अलीमा खानुम ने कहा कि मुनीर ऐसे लोगों से लड़ना चाहते हैं जो इस्लाम में विश्वास नहीं रखते हैं। - Dainik Bhaskar

अलीमा खानुम ने कहा कि मुनीर ऐसे लोगों से लड़ना चाहते हैं जो इस्लाम में विश्वास नहीं रखते हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खानुम ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को इस्लामी कट्टरपंथी और रूढ़िवादी बताया। उन्होंने बुधवार को स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया।

अलीमा से जब मई में हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर असीम मुनीर पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुनीर की मजहबी कट्टर सोच उन्हें भारत के खिलाफ युद्ध की ओर धकेलती है। वे ऐसे लोगों से लड़ना चाहते हैं जो इस्लाम में विश्वास नहीं रखते।

अलीमा ने अपने भाई इमरान खान को लिबरल बताया। उन्होंने कहा कि जब इमरान खान सत्ता में आए तो उन्होंने भारत और यहां तक कि BJP से भी रिश्ते सुधारने की कोशिश की। जबकि मुनीर जैसे कट्टरपंथी बॉर्डर पर तनाव और युद्ध का माहौल बनाते हैं, जिससे भारत और उसके सहयोगी प्रभावित होते हैं।

अलीमा बोलीं- इमरान पाकिस्तान के लिए एसेट

अलीमा खानुम का दावा है कि इमरान पाकिस्तान के 90% लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए उन्हें अलग-थलग करके शहबाज शरीफ की सरकार पाकिस्तान के लोगों का दमन कर रहे हैं।

अलीमा ने इमरान खान को पाकिस्तान के लिए ‘एसेट’ बताते हुए पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे उनकी रिहाई के लिए मदद बढ़ाएं। इमरान भ्रष्टाचार के मामले में 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

27 दिन बाद इमरान की परिवार से मुलाकात

इमरान कल 27 दिन के बाद परिवार का कोई सदस्य मिले थे। इससे पहले उन्होंने 5 नवंबर को अपनी बहन नौरीन खान से मुलाकात की थी। पिछले मंगलवार को इमरान खान से मिलने उनके समर्थक और परिवार वाले पहुंचे थे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी।

इसके बाद यह अफवाह फैल गई थी कि इमरान की मौत हो गई है और पाकिस्तान सरकार इसे छिपा रही है। इसे लेकर पाकिस्तान में बड़ा प्रदर्शन किया गया था, जिसे देखते हुए रावलपिंडी से लेकर इस्लामाबाद तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *