Florida Plane Crash Video Update; Highway Landing | Merritt Island | हाईवे पर दौड़ती कार के ऊपर प्लेन गिरा, VIDEO: अमेरिका में पायलट ने इमरजेंसी में सड़क पर उतारा, बाल-बाल बची ड्राइवर

Actionpunjab
4 Min Read


फ्लोरिडा, अमेरिका8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हाईवे पर दौड़ रही कार से जाकर टकरा गया। - Dainik Bhaskar

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हाईवे पर दौड़ रही कार से जाकर टकरा गया।

अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को क्रैश लैंडिंग के दौरान एक प्लेन कार से टकरा गया। यह हादसा मेरिट आइलैंड के पास हुआ, जहां हाईवे पर एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सीधा एक कार से टकरा गया। इस हादसे का वीडियो वायरल है।

बीचक्राफ्ट 55 मॉडल के इस छोटे प्लेन में उड़ान के दौरान अचानक खराबी आ गई। दोनों इंजनों में पावर खत्म होने लगी, तो 27 साल के पायलट ने प्लेन को मजबूरन हाईवे पर ही उतारने का फैसला किया। हाईवे पर ट्रैफिक था, इसलिए उतरते समय प्लेन एक टोयोटा कैमरी कार से टकरा गया।

कार को एक बुजुर्ग महिला चला रही थीं, जोकि इस घटना में घायल हो गई हैं। कार चला रही महिला को हादसे के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

हादसे से जुड़ीं 5 तस्वीरें…

नेशनल हाईवे पर लैंडिंग के वक्त प्लेन, कार से टकराया।

नेशनल हाईवे पर लैंडिंग के वक्त प्लेन, कार से टकराया।

कार से टकराने के बाद प्लेन सड़क पर घिसटता नजर आया।

कार से टकराने के बाद प्लेन सड़क पर घिसटता नजर आया।

हादसे के बाद विमान सड़क के किनारे गिर गया।

हादसे के बाद विमान सड़क के किनारे गिर गया।

हादसे के बाद I-95 के दक्षिणी लेन को 201 माइल मार्कर के पास पूरी तरह बंद करना पड़ा।

हादसे के बाद I-95 के दक्षिणी लेन को 201 माइल मार्कर के पास पूरी तरह बंद करना पड़ा।

टक्कर के बाद विमान हाईवे पर ही रुक गया और गाड़ी भी वहीं खड़ी रह गई।

टक्कर के बाद विमान हाईवे पर ही रुक गया और गाड़ी भी वहीं खड़ी रह गई।

कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो पीछे चल रही एक दूसरी कार के डैशकैम में कैद हो गया। इसमें दिखता है कि सड़क पर गोता लगाते हुए प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में सीधे कार से टकरा जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में 2 लोग सवार थे। इनमें एक पायलट और एक यात्री शामिल है। फ्लोरिडा पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि प्लेन उड़ा रहे पायलट और उसमें बैठे यात्री दोनों को कोई चोट नहीं आई है।

ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के मुताबिक, विमान कथित तौर पर 201 मील मार्कर के पास i-95 हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन खोने के चलते वह कार से टकरा कर क्रैश हो गया। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

———————

ये खबर भी पढ़ें….

अमेरिका में F-16 फाइटर जेट क्रैश:कुछ सेकेंड पहले पायलट सुरक्षित निकला, इस साल 8वीं बार क्रैश हुआ F-16

अमेरिका में 4 दिसंबर को US एयरफोर्स का एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे से कुछ सेकेंड पहले पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई।

हादसा भारतीय टाइम के मुताबिक रात करीब 12:30 बजे दक्षिणी कैलिफोर्निया में ट्रॉना शहर के एक रेगिस्तान में हुआ। विमान ट्रॉना एयरपोर्ट से करीब तीन किलोमीटर दूर गिरा। एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि इस इलाके में अक्सर मिलिट्री विमान उड़ते रहते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *