Haryana under-construction gate collapses 8 labourers injured | Kaithal News | कैथल में निर्माणाधीन गेट गिरने से 8 मजदूर घायल: एक चंडीगढ़ रेफर, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, अंधेरे में करा रहा था काम – Kaithal News

Actionpunjab
2 Min Read


कैथल जिले के गांव डयोढ़ खेड़ी रोड पर फ्लावर सिटी के मुख्य गेट का निर्माण करते समय अचानक गेट गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे 8 मजदूर घायल हो गए। यह घटना देर शाम को हुई, जब लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए।

.

घायलों में गांव हरसौला निवासी संदीप, राकेश, बलविंद्र, सोनू, तुलसी राम, जसबीर, जीवन और विक्रम एक अन्य शामिल हैं। सभी को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक मजदूर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

गेट का लेंटर गिरने से 8 मजदूर घायल हो गए।

गेट का लेंटर गिरने से 8 मजदूर घायल हो गए।

मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

घायल मजदूरों और परिजनों ने आरोप लगाया कि पिलर में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। मजदूरों ने बताया कि शाम होने और रोशनी कम होने की वजह से उन्होंने लेंटर लगाने से मना भी किया था, लेकिन ठेकेदार और प्रोजेक्ट इंचार्जों ने दबाव बनाकर काम कराया। हादसे में दो मजदूरों के सिर में गंभीर चोट, एक का हाथ टूटा और एक का पैर टूट गया। मजदूरों ने बताया कि उनको कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं थे, जिससे हादसे में उनको चोट लगी।

मौके पर मौजूद लोग।

मौके पर मौजूद लोग।

घायलों के बयान पर होगी कार्रवाई- SHO

इस घटना को लेकर तितरम थाना के SHO राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि घायलों के बयान अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *