Ludhiana DMCH Served Notice by PPCB Over Faulty Sewage Discharge System | लुधियाना के DMCH को PPCB ने थमाया नोटिस: चेकिंग में डिस्चार्ज सिस्टम में मिलीं थीं खामियां, सैंपल जांच के लिए भेजे – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read


लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) के डिस्चार्ज में पकड़ी गई खामियों के कारण पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (PPCB) ने मैनेजमेंट को नोटिस थमा दिया। PPCB ने नोटिस जारी कर अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा है। वहीं दूसरी तरफ PPCB ने हॉस्पिटल क

.

PPCB की एक टीम ने कुछ दिन पहले DMCH में चेकिंग की थी और चेकिंग के दौरान टीम को अस्पताल के डिस्चार्ज में खामियां मिली थी। सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन पानी को ट्रीट किए बिना बाइपास करके सीवरेज में डाल रहा था। सूत्रों के मुताबिक नोटिस मिलने के बाद प्रबंधन ने सुधार करने की बात पीपीसीबी अफसरों को कह दी है।

डीएमसी असपताल।

डीएमसी असपताल।

जांच के लिए भेजे सीवरेज के पानी के सैंपल

PPCB अधिकारियों ने सीवरेज और अस्पताल के ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। सैंपलों की जांच रिपोर्ट के बाद PPCB आगे की कार्रवाई करेगा। अफसरों ने साफ कर दिया कि सैंपल फेल हुए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

पर्यावरण नियमों की उल्लंघना को लेकर पहले भी रहा विवाद

DMCH प्रबंधन और PPCB के बीच लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है। PPCB पहले भी अलग-अलग मामलों में पर्यावरण नियमों की उल्लंघना के नोटिस अस्पताल प्रबंधन को दे चुके हैं। इंवायरमेंटल क्लीयरेंस न होने पर अस्पताल का एक प्रोजेक्ट अभी अधर में लटका हुआ है। इसको लेकर भी पीपीसीबी अस्पताल को नोटिस दे चुका है।

अस्पताल का पक्ष व लैब रिपोर्ट के बाद होगी आगे कार्रवाई

पीपीसीबी के चीफ इंजीनियर आरके रतड़ा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सीवरेज के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रबंधन के जवाब व पानी के सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनियमितताएं पाई गई तो कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *