कैथल में गांव डयोढ़ खेड़ी रोड पर फ्लावर सिटी का मुख्य गेट निर्माण के दौरान गिरने से कई मजदूरों को चोटें आई। हादसा देर शाम को हुआ। अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया, जिसके नीचे काम कर रहे 8 मजदूर दबकर घायल हो गए। घायलों में गांव हरसौला निवासी संदीप, राकेश,
.
शुरू में आरोप लगाया, बाद में माने
घायल मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि शुरू में मजदूरों ने आरोप लगाया था कि पिल्लरों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। शाम होने और रोशनी कम होने की वजह से उन्होंने लेंटर लगाने से मना भी किया था, लेकिन ठेकेदार और प्रोजेक्ट इंचार्जों ने दबाव बनाकर काम कराया। बाद में ठेकेदार द्वारा उनको आश्वासन दिया गया कि इस मामले में जिन मजदूरों को चोटें आई हैं, वे खुद उनका इलाज करवा देंगे। इसके बाद मजदूर मान गए।

मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोग
बता दें कि इस हादसे में दो मजदूरों के सिर में गंभीर चोट, एक का हाथ टूटा और एक का पैर चटक गया। मजदूरों ने बताया कि उनको कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं थे, जिससे हादसे में उनको चोट लगी।
तितरम थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में मजदूरों ने किसी प्रकार की शिकायत पुलिस को नहीं दी है। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।