Campaign against alcoholics launched in Lucknow | लखनऊ में चला शराबियों के खिलाफ अभियान: सड़क किनारे खड़े होकर नशा करने वालों को पकड़ा, 100 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई, पुलिस को देखकर मची भगदड़ – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read


लखनऊ पुलिस ने कमिश्नर के आदेश के बाद शहर भर में शराब के ठेकों के पास अभियान चलाया। सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की। जो लोग सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करके शराब लेने गए थे उन्हें हिदायत देकर छोड़ा भी गया। पुलिस का अभियान लगात

.

गाजीपुर इंस्पेक्टर राजेश मौर्या गुरुवार रात अपनी टीम के साथ पॉलिटेक्निक के पास बने शराब ठेकों का निरीक्षण किया। दुकान के पीछे खड़े होकर शराब पीने वालों को पकड़ा। अचानक हुई इस कार्रवाई से भगदड़ का महौल हो गया। करीब 25 से ज्यादा लोगों को शराब पीते पकड़ा गया। इसके बाद शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को भी दुकान के सामने महफिल न सजवाने का हिदायत दी।

बीच रोड गाड़ी खड़ी करके शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बीच रोड गाड़ी खड़ी करके शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कार के अंदर बैठाकर जाम लड़ाते मिले

इसके बाद टीम ने सेक्टर- 25 पर सड़क किनारे बने शराब के ठेका का निरीक्षण किया। जहां कई गाड़ियां बेकार तरीके से सड़क पर पड़ी थी। कई लोग कार के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। जिनको पकड़कर नाम और पता नोट किया गया। साथ ही अगली बार ऐसे न मिलने हिदायत दी।

मड़ियांव में सड़क पर जाम लड़ाते मिले।

मड़ियांव में सड़क पर जाम लड़ाते मिले।

वहीं मड़ियांव ने शराब ठेके के पास अभियान चलाकर 75 शराबियों को हिरासत में लिया। सभी सड़क किनारे व पब्लिक प्लेस पर शराब पी रहे थे। इनकी वजह से खतरा बना रहता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *