नूंह विधायक आफताब अहमद वॉट्सऐप अकाउंट हैक किए जाने की जानकारी देते हुए।
नूंह विधानसभा से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद का मोबाइल फोन हैक किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक आफताब अहमद ने स्वयं इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सूचना जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा उनके मोबाइल फोन और वॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर लिया गया है।
विधायक ने साइबर ठगी बताया
विधायक ने कहा कि उनके नाम से लोगों को मनमाने और भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही पैसों की मांग भी की जा रही है। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह के किसी भी संदेश पर बिल्कुल विश्वास ना करें और कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की धनराशि ना भेजें।
विधायक आफताब अहमद ने कहा यह पूरी तरह एक साइबर अपराध है और इसका उद्देश्य लोगों को भ्रमित कर ठगी करना है।

विधायक आफताब अहमद का मोबाइल फोन हैक किए जाने के बाद उनके जानने वाले के पास भेजा गया संदेश।
समर्थकों और आम जनता से अपील मैसेज नजरअंदाज करने की अपील
उन्होंने अपने साथियों, समर्थकों और आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज को तुरंत नजर अंदाज करें और सतर्क रहें। विधायक ने यह भी जानकारी दी कि इस मामले को लेकर साइबर सेल और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।