IMD Weather Update Today; uttarakhand himachal snowfall Rainfall | Rajasthan UP MP Bihar Chhattisgarh cold Wave Alert | देशभर में अगले हफ्ते से कड़ाके की सर्दी: उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट; बिहार में घना कोहरा, 7 गाड़ियां आपस में टकराईं

Actionpunjab
5 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update Today; Uttarakhand Himachal Snowfall Rainfall | Rajasthan UP MP Bihar Chhattisgarh Cold Wave Alert

शिमला/देहरादून/पटना/भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगले हफ्ते से देशभर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। इस सर्दी का पहला बड़ा पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर को हिमालयी राज्यों में पहुंचेगा। इसके असर से 18 से 20 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है।

21 और 22 दिसंबर को पहाड़ों से बादल हटते ही तापमान तेजी से गिरेगा। तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक नीचे जा सकता है। उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाएं यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य भारत तक पहुंचेंगी। इससे मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ जाएगी।

इधर राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सर्दी का असर कम हो गया है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश में भी अगले 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट नहीं है। हालांकि, पारा लगातार लुढ़क रहा है। शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा है। यहां बीती रात पारा 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधर, हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से ठंड बढ़ गई है। आज पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे पारा 2-3°C और गिर सकता है।

देशभर में मौसम की 2 तस्वीरें…

उत्तराखंड के चमोली में शनिवार झरने जम गए हैं।

उत्तराखंड के चमोली में शनिवार झरने जम गए हैं।

बिहार के पटना में शनिवार को कोहरे की वजह से दो ट्रक आपस में भिड़ गए।

बिहार के पटना में शनिवार को कोहरे की वजह से दो ट्रक आपस में भिड़ गए।

कश्मीर में शुरू होगा चिल्लई कलां

कश्मीर में 21 दिसंबर से 40 दिन तक चलने वाला सर्दियों का सबसे कड़ा दौर ‘चिल्लई कलां’ शुरू होगा। इस दौरान भीषण ठंड, बर्फबारी और पाला पड़ता है।

18-19 दिसंबर को बर्फबारी का अलर्ट

पश्चिमी हिमालयी इलाकों में आखिरी बार 4 और 5 नवंबर को अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई थी। इससे पहले अक्टूबर के पहले हफ्ते में 2 अक्टूबर को हल्की और 6 अक्टूबर को भारी बर्फबारी हुई थी। उस समय जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के ऊपरी इलाकों का करीब 80% हिस्सा बर्फ से ढक गया था। अब 18-19 दिसंबर को फिर अच्छी बर्फबारी के आसार हैं।

राज्यों में मौसम की खबरें…

राजस्थानः पश्चिमी विक्षोभ का असर, सर्दी कम; ठंडी हवा कमजोर होने से रात का तापमान चढ़ा

उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से राजस्थान सर्दी का असर कम हो गया है। बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत उत्तर-पश्चिम जिलों में छाए बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। इससे सुबह-शाम सर्द हवाओं के साथ तेज सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत रही। पूरी खबर पढ़ें….

मध्य प्रदेशः शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा, पारा@4.7°C; भोपाल-इंदौर में 7 डिग्री से कम

उत्तरी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से बादल, बारिश और बर्फबारी वाला मौसम है। इससे सर्द हवाएं कमजोर हुई हैं और एमपी में अगले 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट नहीं है। हालांकि, पारा लगातार लुढ़क रहा है। शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा है। यहां बीती रात पारा 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा।पूरी खबर पढ़ें….

उत्तराखंडः 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; केदारनाथ-बद्रीनाथ में भी मौसम खराब

उत्तराखंड के चार जिलों में आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर शामिल है। इसके अलावा 3700 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी मौसम खराब है। पूरी खबर पढ़ें….

बिहारः बेगूसराय-बक्सर समेत कई जिलों में छाया कोहरा, लगातार गिरेगा तापमान; किशनगंज का पारा 7.6°C

बिहार के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में आने वाले 7 दिनों तक रात और सुबह के समय ठंड लगातार बढ़ेगी। रविवार सुबह बेगूसराय में घना कोहरा है। वहीं, राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें….

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *