Mohali Zirakpur Young man dies trapped hotel lift Police Update | होटल की लिफ्ट में फंसकर पंचकूला के युवक की मौत: लिफ्ट में आई थी खराब, संतुलन बिगड़ने पर डक्ट में गिरा, FIR दर्ज – Mohali News

Actionpunjab
3 Min Read


एक निजी होटल की लिफ़ट में फंसने से युवक की मौत्

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित होटल क्लीओ में लिफ्ट में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण वह बीच रास्ते में रुक गई थी। युवक ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह सीधे लिफ्ट की डक्ट में जा गिरा। गंभीर

.

मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजा के रूप में हुई है, जो पुराना पंचकुला, हरियाणा का निवासी था। राजा होटल क्लीओ में स्वीपिंग का काम करता था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने होटल प्रबंधन से लिफ्ट के रखरखाव और सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं। जांच में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लिफ्ट में फंसने के बाद लगा दी छलांग

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह राजा अपने सहकर्मी रवि के साथ लिफ्ट से नीचे आ रहा था, तभी तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बीच रास्ते में रुक गई और दोनों अंदर फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिफ्ट बंद होते ही राजा ने होटल स्टाफ के आने का इंतजार करने के बजाय खुद ही बाहर निकलने की कोशिश की।

उसने जबरन लिफ्ट का दरवाजा खोला और बाहर निकलने के लिए छलांग लगा दी। हालांकि, वह फ्लोर पर पहुंचने के बजाय सीधे नीचे डक्ट में गिर गया। इस दौरान उसका सिर लोहे के एंगल से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

मृतक की फाइल फोटो।

मृतक की फाइल फोटो।

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

घटना के बाद साथी कर्मचारी रवि ने शोर मचाया, जिस पर होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल राजा को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एसआई जीवन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा लिफ्ट की तकनीकी खराबी और युवक की घबराहट के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *