Unnao SP inspected the cleanliness at Safipur police station. | उन्नाव एसपी ने सफीपुर थाने में साफ-सफाई देखी: कार्यप्रणाली, अभिलेखों का जायजा लिया, चौकीदारों को टॉर्च-कंबल मिले – Unnao News

Actionpunjab
3 Min Read


उन्नाव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सोमवार को थाना सफीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने की कार्यप्रणाली, व्यवस्थाओं और अभिलेखों का गहनता से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण की शुरुआत थाना परिसर से हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आम नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मालखाना का निरीक्षण कर वहां रखे गए माल की सूची के अनुसार जांच की और अभिलेखों से उसका मिलान किया। शस्त्रागार में रखे गए हथियारों की स्थिति, उनकी साफ-सफाई और रखरखाव को भी बारीकी से परखा गया। साथ ही शस्त्रों की गिनती कर रजिस्टर से मिलान किया गया।

एसपी ने थाना कार्यालय पहुंचकर सीसीटीएनएस प्रणाली की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और लंबित मामलों के निस्तारण, समय से रिपोर्ट अपडेट करने तथा ऑनलाइन प्रविष्टियों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र एवं महिला हेल्पडेस्क का भी निरीक्षण किया और महिलाओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। इसके साथ ही साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर साइबर अपराधों की शिकायतों के त्वरित पंजीकरण और पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आवासीय बैरकों और भोजनालय का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के रहने और भोजन की व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद थाने से संबंधित विभिन्न अभिलेखों की प्रविष्टियों की जांच की गई और थाना प्रभारी सफीपुर को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा जनसुनवाई को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक उन्नाव एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को टॉर्च और कंबल वितरित किए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें रात्रि गश्त और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान में और अधिक सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *