Kaithal Two youths were duped, Kaithal cheating pretext of sending abroad, | कैथल में विदेश भेजने के बहाने दो युवकों से ठगी: महाराष्ट्र व गुजरात के ठग पकड़े, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल भेजने का झांसा दिया – Kaithal News

Actionpunjab
4 Min Read


मामले में पकड़ा गया आरोपी महाराष्ट्र निवासी मनीष सिंह

कैथल में दो युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया तो दूसरे को पुर्तगाल भेजने का झांसा दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरोपी नयागांव जिला पा

.

लड़के को भेजना था विदेश

गांव खेड़ी गुलाम अली गांव निवासी महिंद्रपाल की शिकायत अनुसार वह अपने लड़के नवीन को विदेश भेजना चाहता था। इसके लिए उसने गांव बकाला पंजाब निवासी रणजीत कौर से बातचीत की, जिसने रणजीत इमिग्रेशन के नाम से पटियाला में कार्यालय बनाया हुआ है। रणजीत कौर ने कहा कि वह नवीन को ऑस्ट्रेलिया भेज देगी और इस काम के लिए 25 लाख रुपए मांगे। आरोपी ने कहा कि इसमें से 10 लाख रुपए एडवांस देने होंगे और बकाया राशि नवीन के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर देने हैं। उन्होंने नवंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक आरोपी को 10 लाख रुपए दे दिए। रणजीत कौर ने कहा कि पहले नवीन को बैंकॉक भेजेगी और वहां से ऑस्ट्रेलिया भेज देगी। 26 जनवरी को आरोपी रणजीत कौर ने नवीन को बैंकॉक भेज दिया, लेकिन चार दिन बाद भी उसे आगे ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा और वापस मुंबई आने के लिए कहा।

दो महीने के करीब मुंबई में रहा

उसका लड़का दो महीने के करीब मुंबई में रहा और आरोपी के कहने पर उसकी साथी हरजीत कौर के खाते में मेरे लड़के नवीन ने अपने खाते से चार लाख 76 हजार रुपए डाल दिए। अप्रैल 2024 में नवीन मुंबई से घर वापस आ गया। जब उन्होंने दोबारा आरोपी से बातचीत की तो उसने कहा कि फर्जी वीजा उनको दे दिया। वीजा के फर्जी होने के कारण उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उनको एक चेक दिया जो बाउंस हो गया। बार-बार रुपए मांगने पर आरोपी रणजीत कौर तैश में आ गई और उसने व उसके साथियों ने उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में पहले ही एक आरोपी को काबू किया जा चुका है। आरोपी मनीष उक्त वारदात में संलिप्त था, पैसे उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। पीड़ित को आरोपी मनीष के पास ही मुंबई में रोका गया था। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रोजगार के उद्देश्य से पुर्तगाल जाना चाहता था युवक

दूसरे मामले में गांव सजूमा निवासी अनीता देवी की शिकायत अनुसार उसका बेटा विशाल बेरोजगार है और रोजगार के उद्देश्य से विदेश पुर्तगाल जाना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से मिलन बुहा नामक व्यक्ति से हुई, जिसने स्वयं को विदेश भेजने का एजेंट बताया और विदेश में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसके घर आकर बातचीत की और बेटे को पुर्तगाल भेजने के लिए कुल 6 लाख रुपए खर्च आने की बात कही। आरोपी की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने विभिन्न तिथियों में गूगल पे के माध्यम से आरोपी के मोबाइल नंबर पर कुल 3 लाख 16 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने दो महीने के भीतर युवक को विदेश भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन तय समय बीत जाने के बावजूद न तो युवक को विदेश भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *