बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को फ्लाइट कैंसिल होने पर नाराज हो गए। वे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे। यहां से उन्हें खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, लेकिन अचानक फ्लाइट रद्द कर दी गई। ऐसे में उन्हें अपनी यात्रा रद
.
अनुपम खेर खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे थे। इस अपने कड़वे अनुभवों को अनुपम खेर में X पोस्ट के जरिए साझा किया। कहा- मैं भड़ास निकालना चाहता हूं। लेकिन अब इस मौके का फायदा उठाने के लिए वाराणसी में गुलाब जामुन, कचौड़ी और चाट खाऊंगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर के किए दर्शन अनुपम खेर देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा- बाबा की मर्जी थी। इसलिए उन्होंने मेरी फ्लाइट कैंसिल कराई। यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। यह नगरी काफी अद्भुत है। इस नगरी की एनर्जी भी काफी अलग है। यहां आने के बाद लगता है, जोश आ गया है।
आज वाराणसी एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। इनमें एक एअर इंडिया और 8 इंडिगो की फ्लाइटें थीं।
2 तस्वीरें देखिए…

अनुपम खेर रात में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।

अनुपम खेर ने कहा- बाबा की मर्जी थी। इसलिए उन्होंने मेरी फ्लाइट कैंसिल कराई।
अनुपम का X पोस्ट देखिए…
अनुपम खेर ने X पर अंग्रेजी में लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने दादा जी की सीख का जिक्र किया। कहा- फ्लाइट कैंसिल!
मेरे दादाजी कहते थे, एक ही समस्या से दो बार मत गुजरो! एक बार उसके बारे में सोचकर, और दूसरी बार उसे झेलकर। इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी आया!। खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, जो कैंसिल हो गई। बहुत निराशा हुई। लेकिन मैंने इसका फ़ायदा उठाने का फैसला किया। तो कुछ अच्छी कचौड़ी/चाट/गुलाब जामुन खाऊंगा। और विश्वनाथ जी मंदिर में पूजा भी करूंगा। हर हर महादेव।
2 मिनट 46 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया 2 मिनट 46 सेकेंड का एक वीडियो भी अनुपम खेर ने X पर जारी किया। जिसमें वह कह रहे हैं- ‘मैं अक्सर किसी की शिकायत नहीं करता है। लेकिन इस बार मुझे कुछ कहना है। मैं अभी इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी आया हूं और इसके बाद मेरी अगली फ्लाइट वाराणसी से हैदराबाद की थी। क्योंकि मुझे खजुराहो पहुंचना था, जहां फिल्म फेस्टिवल में मेरी मूवी तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग होनी है। लेकिन, मेरी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई है।
मैं भड़ास निकालना चाहता हूं और बहुत कुछ कहना चाहता हूं, पर अब मेरी प्लानिंग में बदलाव हुआ है और मुझे वाराणसी में वक्त गुजारना पड़ेगा। मैं जानता हूं कि ये किसी के हाथ में नहीं होता और न ही ऐसा कोई जानबूझकर करता है। जब आप इस तरह की परिस्थिती में फंस जाते हैं तो परेशान न हों, बल्कि हालातों का मजा लें।

अनुपम खेर ने कहा- खजुराहो जाना कैंसिल हो गया है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का निर्णय लिया।
अब पढ़िए इंडिगो का जबाव… इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल हाेने पर अफसोस जताया है। कहा- अनुपम सर, हमें सच में बहुत अफ़सोस है कि आज आपकी आगे की यात्रा प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई। आज सुबह वाराणसी और उत्तरी भारत के कुछ दूसरे एयरपोर्ट पर घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से नेटवर्क की कई फ्लाइट्स पर असर पड़ा, जिसकी वजह से दुर्भाग्यवश आपकी वाराणसी-खजुराहो सेक्टर की फ्लाइट कैंसिल हो गई।
आपको जानकारी देने के लिए, हमने दिन में पहले ही बुकिंग के समय हमारे पास रजिस्टर किए गए आपके कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर समय पर जानकारी भेज दी थी। हालांकि, हम आपके सहानुभूति भरे नजरिए और शांत स्वभाव से बहुत प्रभावित हैं, जो सच में जीवन के प्रति आपकी सकारात्मक सोच को दिखाता है। सम्मान!
हम आपको और आपकी टीम को फिल्म फेस्टिवल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। आपकी फिल्म को वह सारा प्यार, तारीफ़ और दर्शक मिलें जिसकी वह हकदार है। हम जल्द ही आपका फिर से स्वागत करने और भविष्य में आपको बेहतर सेवा देने के लिए उत्सुक हैं।

——————————
ये खबर भी पढ़ें….
हापुड़ में हाईवे पर दिनदहाड़े 85 लाख की लूट:मुनीम की बाइक टक्कर मारकर गिराई, कनपटी पर तमंचा सटाया

हापुड़ में हाईवे पर बदमाशों ने बाइक सवार चीनी व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपए की लूट की। मुनीम लेन-देन के पैसे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी पिलखुवा हाईवे पर बदमाशों ने बाइक से उसका पीछा किया। टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद पहले उसे जमकर पीटा। फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर उसे धमकाया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर…