Vehicles catch fire on Yamuna Expressway, several injured | मथुरा में 7 बसें, 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले: 150 को अस्पताल भेजा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा – Mathura News

Actionpunjab
3 Min Read


मथुरा में मंगलवार सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि भास्कर रिपोर्टर जब मौके पर पहुंचे

.

एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एम्बुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोगों की हालत बहुत गंभीर थी। DM चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक, हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ। DM और SSP सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF के लोग आग बुझाने में लगे हैं।

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर अचानक घना कोहरा दिखा। इस दौरान एक बस ने अपनी रफ्तार धीमी की। तभी पीछे से आ रही दूसरी बस उससे टकरा गई। देखते ही देखते सभी वाहन टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे बम फटा हो। तेज धमाके हुए। गांव के लोग आनन-फानन में पहुंचे।

एम्बुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती। एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद हमें आग का गुबार दिखाई दिया। लोग बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी।

सीएम योगी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

हादसे की तस्वीरें देखिए…

कोहरे के चलते गाड़ियों की भिड़ंत हुई। टकराते ही गाड़ियों में आग लग गई।

कोहरे के चलते गाड़ियों की भिड़ंत हुई। टकराते ही गाड़ियों में आग लग गई।

आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए हैं।

आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए हैं।

DM और SSP समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं।

DM और SSP समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं।

हादसे मेंं गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं।

हादसे मेंं गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं।

बस हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

हादसे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *