yamunanagar-road-accident-youth-dies-drunk-driving update | यमुनानगर में दिल्ली के युवक की मौत: नशे में डिवाइडर से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला; भाई संग जा रहा था हरिद्वार – Yamunanagar News

Actionpunjab
3 Min Read



यमुनानगर जिले में एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक हर्ष की मौत हो गई। हादसा 15-16 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे औरंगाबाद बाइपास से गुजरते हुए रादौर रोड पर जोड़ियों गुरुद्वारा के पास हुआ। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से मौत

.

मृतक हर्ष पुत्र राजकुमार मूल रूप से दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला था, लेकिन हाल ही में जगाधरी के गांधी नगर कॉलोनी में अपने मामा के पास रह रहा था। वह यमुनानगर की माटा शूज शॉप में नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार हर्ष कभी-कभी शराब का सेवन करता था।

शराब पीकर हरिद्वार जा रहे थे

मृतक की बहन मुस्कान (25 वर्ष) निवासी सिटी सेंटर रोड ने फर्कपुर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि 15 दिसंबर को हर्ष की उसके बुआ के लड़के संदीप निवासी अंबाला कैंट से फोन पर बात हुई। संदीप अपनी बाइक पर जगाधरी आया और दोनों ने बुड़िया चौक के पास शराब पी। इसके बाद वे हरिद्वार जाने की योजना बनाकर निकले, लेकिन सहारनपुर पहुंचकर प्लान बदल दिया और वापस यमुनानगर लौटे।

रास्ते में संदीप बाइक चला रहा था और हर्ष पीछे बैठा था। दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हर्ष उछलकर सड़क पर गिर गया। तभी किसी अज्ञात वाहन का पहिया उसके सिर पर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। संदीप को भी गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। होश आने पर संदीप ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

एम्बुलेंस ने दोनों को सिविल अस्पताल यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। संदीप ने बाद में मुस्कान को पूरी घटना बताई। मुस्कान ने अपने भाई के शव की शिनाख्त की और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस थाना फर्कपुर के एएसआई इरशाद अली ने मामले की जांच की और अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इरशाद ने कहा कि पुलिस पुलिस अज्ञात वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *