22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदल गई है। धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा स्टारर ये फिल्म पहले 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।
दरअसल, मेकर्स ने ये फैसला धुरंधर की बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखते हुए लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- ‘ब्रेकिंग न्यूज… दिनेश विजन का समझदारी भरा कदम।
इक्कीस की रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है। साल 2017 बाहुबली 2 की रिलीज डेट तय होते ही हिंदी मीडियम की डेट को समझदारी से आगे बढ़ा दिया गया था।
साल 2024 में छावा ने पुष्पा 2 के साथ सीधे टकराव से बचने के लिए अपनी रिलीज डेट बदलकर 2025 कर दी थी।

हिंदी मीडियम और छावा की डेट बदलने से उन्हें फायदा हुआ और आखिरकार दोनों को बिना किसी रुकावट के प्रदर्शन करने का मौका मिला।
दिनेश विजन ने तीसरी बार ऐसा कर दिखाया है। इक्कीस, जो मूल रूप से 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, अब एक हफ्ते बाद 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और इसकी रफ्तार धीमी होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। साथ ही,हॉलीवुड की फिल्म अवतार इस शुक्रवार यानी कि 19 दिसंबर भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी।’
‘इक्कीस’ अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है
इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। अगस्त्य नंदा की यह पहली थिएटर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वे जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए कविता भी लिखी थी।
फिल्म इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसकी स्क्रिप्ट श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती ने लिखी है।