‘A famous director tried to kiss me’ | ‘फेमस डायरेक्टर ने मुझे किस करने की कोशिश की थी’: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट मालती चाहर ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा

Actionpunjab
3 Min Read


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट मालती चाहर एक पॉडकास्ट में अपनी लाइफ के बारे में दिल खोलकर बात करते नजर आई हैं। मालती ने अपना बचपन, फैमिली के साथ अपने रिश्ते, इंडस्ट्री और यहां होने वाले कास्टिंग काउच के बारे में सहजता से बात की है।

दरअसल, मालती हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। यहां उन्होंने अपने एक बुरे अनुभव का जिक्र करते हुए बताया- ‘मुझे याद है कि एक बार मैंने साउथ के बहुत बड़े प्रोड्यूसर के साथ एक मीटिंग की थी। साथ में डायरेक्टर भी थे। स्टोरी का नरेशन हुआ और मैं वहां से चली गई।

फिर मुझे डायरेक्टर का मैसेज आया कि प्रोड्यूसर मिलना चाहते हैं। मैंने कहा ठीक है मैं मिल लूंगी। तो मुझे उनका रूम नंबर दिया। मैंने पूछा कि रूम नंबर क्यों दिया है? मैंने कहा मैं मिल लूंगी लेकिन मैं मिलने नहीं गई।

ऐसे में मुझे डायरेक्टर का कॉल आया कि मैं क्यों नहीं गई मिलने? मैंने उनसे कहा कि मुझे रूम नंबर क्यों दिया अकेले मिलने के लिए। अगर वो मिलना चाहते हैं तो सबके साथ मिल लेते हैं।

डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि मालती समझा करो इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता। मैंने फिर पलटकर पूछा कि कैसे होता है, समझाओ मुझे। उन्होंने कहा कि मैं मिलकर आपको समझता हूं। फिर हम कभी मिले ही नहीं।’

मालती हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं।

मालती हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं।

मालती ने अपना दूसरा एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि एक बार उनसे एक जाने माने डायरेक्टर ने बदतमीजी करने की कोशिश की थी। वो उनका नाम नहीं ले सकती हैं।

वो कहती हैं- ‘मीटिंग के बाद मैंने जाते समय साइड से गले लगाया था लेकिन उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की थी। ये बदतमीजी उन्होंने की थी और मैंने उसी समय उन्हें समझा दिया था। यह घटना उनके ऑफिस में हुई और वो भी प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद।

उसके बाद मैंने उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखा। मुझे तब भी समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। यह कैसी बकवास थी।’

मालती आगे बताती हैं- ‘वो बहुत बुजुर्ग थे। मैं उन्हें पिता समान मानती थी। उस घटना ने मुझे एक सबक सिखाया कि किसी को भी पिता नहीं समझना चाहिए। मुझे बहुत दुख और सदमा लगा। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी उम्र का कोई आदमी ऐसा व्यवहार कर सकता है।’

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *