Ice drugs worth 1.5 crore seized in Faridkot | फरीदकोट में डेढ़ करोड़ की आईस ड्रग्स पकड़ी: यूपी के मेरठ का नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने लगा – Faridkot News

Actionpunjab
3 Min Read


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने यूपी के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 530 ग्राम आईस ड्रग बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्चित चपराणा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भगवानपुर भागड़ का रहने वाला ह

.

पुलिस टीम ने आरोपी के एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देश पर इंचार्ज सीआईए इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह की निगरानी में एएसआई सुखपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान कोठे डोड वाले रास्ते के मोड़ पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया।

शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया और मौके पर डीएसपी तरलोचन सिंह को बुलाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी किट से 530 ग्राम आईस ड्रग बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सिटी फरीदकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों से बरामद आई ड्रग्स

आरोपियों से बरामद आई ड्रग्स

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधिकारी

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधिकारी

आरोपी पर यूपी में पहले से दर्ज हैं 9 मामले: एसपी

इस मामले में एसपी हेडक्वार्टर मनविंदरबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इस नशीले पदार्थ की खेप को आगे सप्लाई करने जा रहा था, जिसे फरीदकोट पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए काबू कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर उसके नेटवर्क, साथियों और सप्लाई लिंक की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस नशा गिरोह को पूरी तरह बेनकाब किया जा सके।

उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 9 केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फरीदकोट पुलिस ने पहली बार इतनी तादाद में आईस ड्रग पकड़ी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *