![]()
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति पिछले कई दिन से एक कालोनी के बाहर सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रह रहा था। इसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश चौधरी मौके पर पहुंच गए और सरकार की व्यवस्था
.
पहले जानते हैं क्या है मामला
मामला भावनपुर थाना क्षेत्र की कोरल स्प्रिंग कालोनी के बाहर का है, जहां एक व्यक्ति पिछले कई दिन से खुले आसमान के नीचे रह रहा था। लोगों ने उसकी मजबूरी देखकर काफी मदद का प्रयास किया। उसे गर्म कपड़े तक दिए लेकिन शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।
आप नेता ने रैन बसेरों पर उठाए सवाल
खुले आसमान के नीचे किसी व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता अंकुश चौधरी मौके पर पहुंच गए। कालोनी के लोगों ने पूरा वाकिया उन्हें बताया। इसके बाद अंकुर ने प्रदेश सरकार की रैन बसेरे की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए।
प्रशासन को बताया जिम्मेदार
अंकुश चौधरी ने इस व्यक्ति की मौत का प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन इस व्यक्ति को रैन बसेरे में पहुंचा देता तो उसकी जान बच सकती है। रैन बसेरों का निर्माण ही ऐसे लोगों के लिए किया गया है, ताकि उनके जीवन पर संकट ना जाए।
डीएम-एसएसपी के निरीक्षण पर सवाल
आप नेता ने इस प्रकरण के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उन्होंने रात में डीएम डा. वीके सिंह व एसएसपी डा. विपिन ताडा द्वारा किए गए रैन बसेरों के निरीक्षण को महज खानापूर्ति बताया है और इस मौत को प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।