![]()
आरोपियों को पकड़ कर ले जाती पुलिस टीम
कैथल में जवाहर पार्क में प्रेम प्रसंग के विवाद से जुड़े अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने पहले तो जवाहर पार्क से युवक का अपहरण किया था और बाद में उसे कार में किडनैप कर कैलरम में सुनसान जगह पर ले जाकर म
.
युवक ने दी थी शिकायत
गांव सांघन निवासी पीड़ित मनदीप ने 13 दिसंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी चार साल से एक युवती से दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। उसी दिन कैथल बस स्टैंड पर मुलाकात के बाद युवती ने बातचीत के बहाने उसे कोर्ट के पास बुलाया और फिर जवाहर पार्क पहुंचने को कहा। युवक के अनुसार, तभी युवती का भाई अपने साथियों संग वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
कैलरम ले जाकर पीटा
आरोप है कि इसके बाद युवक को जबरन गाड़ी में अगवा कर लिया गया और गांव कैलरम में सुनसान जगह पर ले जाकर पिटाई की गई। इसी दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहे। किसी तरह पीड़ित उनकी गिरफ्त से छूटकर परिजनों तक पहुंचा और पुलिस में शिकायत दे दी।
आठ लोगों पर दर्ज है केस
शिकायत के आधार पर युवती सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही सुनील, करण और अमन को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब सुमित उर्फ मीतू, साहब सिंह निवासी पाड़ला, राहुल भुक्कल निवासी हंसडेहर और विकास निवासी सौंगल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। डीसीपी क्राइम सुशील प्रकाश ने कहा कि मुख्य आरोपी युवती को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।