Minor student raped, accused youth absconding | टोंक में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से रेप: दरिंदगी के बाद बीच बाजार छोड़कर भागा; मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस – Tonk News

Actionpunjab
2 Min Read



कोतवाली थाने में नाबालिग छात्रा से रेप का मामला दर्ज हुआ है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पीड़िता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर छात्रा को दस दिन पहले बहला-फुसलाकर सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात स्थान पर ले गया और रेप किया।

.

जानकारी मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट पीड़िता छात्रा की मां ने कोतवाली में दी हैं। घटना दस दिन पहले की है और इसका मामला दो दिन पहले ही पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली के थाना प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया- कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला फिरोज (21) नाम के युवक ने अपने मोहल्ले में रहने वाली छात्रा से करीब 2 माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर उसे दस दिसंबर को बाइक पर बिठाकर सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात स्थान पर ले गया, जहां उसने 15 वर्षीय छात्रा से रेप किया।

रेप के बाद फिर उसे बाइक से बाजार में छोड़ गया। फिर लड़की घर चली गई, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने उसे लड़के के पीछे बाइक पर बैठे देखा तो लड़के के घर वालों को बता दिया। फिर घर वालों ने छात्रा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने युवक के साथ जाना और उसके साथ रेप की घटना की जानकारी दी।

मां ने लड़की के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लड़की का मेडिकल मुआयना करा लिया है। इस मामले की जांच टोंक डीएसपी मृत्युंजय शर्मा कर रहे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *