Shopkeeper Dies in Road Accident Near NDRRI Chowk in Karnal | करनाल में तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को मारी टक्कर: 72 वर्षीय दुकानदार की इलाज के दौरान मौत, चालक पर केस दर्ज – Gharaunda News

Actionpunjab
3 Min Read



करनाल शहर के एनडीआरआई चौक के पास सड़क हादसे में 72 वर्षीय दुकानदार की जान चली गई। तेज रफ्तार और गलत तरीके से चलाई जा रही कार ने स्कूटर को सीधी टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और बाद में निजी ल

.

मृतक सेक्टर-6 करनाल निवासी नवीन चंद पुत्र रामआसरा की जुतों की दुकान है। परिजनों के अनुसार वे 72 वर्षीय नवीन चंद 20 दिसंबर को स्कूटर से एनडीआरआई चौक से मॉडर्न डेरी की तरफ जा रहे थे। बेटी उत्कर्षा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब सवा बारह से साढ़े बारह बजे के बीच सामने से आ रही एक कार ने तेज रफ्तार और गलत दिशा में चलते हुए उनके पिता के स्कूटर को सीधी टक्कर मार दी। इसमें पिता को गंभीर चोटें आईं और स्कूटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कार चालक ने अस्पताल में करवाया भर्ती

हादसे के बाद कार चालक ने घायल नवीन चंद को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल लेकर गया। परिजनों को इस बारे में बाद में जानकारी मिली। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि नवीन चंद को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल करनाल ले गए। अरविन्द अस्पताल में नवीन चंद को आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई। देर रात उनकी मौत हो गई।

अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कार का नंबर व फोटो भी मिली

उत्कर्षा ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और यह भी बताया कि कार से उनके पिता का एक्सीडेंट हुआ है। उसी व्यक्ति ने कार की फोटो भी उन्हें उपलब्ध कराई, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। थाना सिविल लाइन करनाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया पुलिस का कहना है कि कार चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *