चरखी दादरी जिले में नेशनल हाईवे 334बी पर बाढड़ा-लोहारू रोड पर गांव भांडवा के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर में गांव लाड निवासी दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम बुधवार क
.
बाइक सवार दोनों दोस्त थे ट्रक चालक
मृतकों की पहचान गांव लाड निवासी करीब 31 वर्षीय नरेंद्र और 29 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। दोनों ही पेशे से ट्रक चालक थे। मंगलवार देर शाम वे बाइक पर सवार होकर बाढड़ा की ओर से अपने गांव लाड लौट रहे थे।

युवकों के शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे ग्रामीण व परिजन।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
गांव भांडवा के समीप उनकी बाइक के आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बाइक ट्राली से जा टकराई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत दादरी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बाढड़ा थाना पुलिस में तैनात जांच अधिकारी एएसआई चंद्रभान ने बताया कि मृतक नरेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।