Haryana road accident young man death | Karnal News | करनाल में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत: बाइक पर दवाई लेने निकला था, प्राइवेट कंपनी में करता था काम – Gharaunda News

Actionpunjab
3 Min Read


घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण।

करनाल जिले के नीलोखेड़ी क्षेत्र में जीटी रोड से सटी सर्विस रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से करनाल दवाई लेने के लिए निकला था।

.

रास्ते में पधाना के पास उसकी बाइक बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दोपहर बाद घर से निकला था युवक

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान गांव संधीर निवासी गुरमीत पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार गुरमीत बुधवार को दोपहर बाद अपने घर से बाइक पर सवार होकर करनाल दवाई लेने के लिए निकला था। उसे किसी जरूरी दवा की जरूरत थी, जिसके लिए वह अकेला ही बाइक पर रवाना हुआ था।

घटना स्थल पर लिखा पढ़ी करती पुलिस।

घटना स्थल पर लिखा पढ़ी करती पुलिस।

साढ़े तीन बजे के करीब मिली हादसे की सूचना

परिजनों कर्मबीर, बलराम, सुरेश कुमार व अन्य ने बताया कि साढ़े तीन बजे के आसपास उन्हें गुरमीत के एक्सीडेंट की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके की ओर रवाना हुए। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो बाइक सड़क के किनारे टूटी हुई हालत में पड़ी थी। गुरमीत के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और उसकी हालत बेहद नाजुक थी।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात का जायजा लिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिससे वे अंतिम संस्कार कर सकें।

शिकायत के आधार पर जांच शुरू

बुटाना थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि एक्सीडेंट में गांव संधीर निवासी गुरमीत की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है। आसपास से गुजरने वाले वाहनों और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *