![]()
लुधियाना के हैबोवाल स्थित रघुवीर पार्क इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब घर बाहर खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जिसमें एक युवक महज 30 सेकेंड में का
.
CCTV में क्या कैद हुआ?
वीडियो में दिख रहा है कि एक टोपी पहना युवक गली में आता है और एक सफेद रंग की रिट्ज कार के पास रुकता है। वह झुककर कार के नीचे से हाथ डालता है आराम से बोनट खोलता है और बिना किसी डर के बैटरी निकाल लेता है। चोरी करने के बाद वह हाथ में बैटरी पकड़ ऐसे चलता हुआ निकल जाता है जैसे कुछ हुआ ही न हो।
मोहल्ला निवासियों का आरोप
मोहल्ला निवासियों ने थाना हैबोवाल पुलिस को शिकायत में बताया कि पिछले एक हफ्ते में तीन वाहनों दो रिट्ज और एक इनोवा से बैटरी चोरी हो चुकी है। लोगों ने कहा कि रात के समय गली में कोई पुलिस गश्त नहीं होती जिस कारण चोर बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। निवासियों ने पुलिस से चोर को जल्द पकड़ने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने क्या कहा
थाना हैबोवाल पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं इलाके में रात की गश्त बढ़ाई जाएगी जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा