china fastest maglev train 700 kmph world record | चीनी ट्रेन 2 सेकेंड में 700kmph की स्पीड तक पहुंची: रफ्तार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, इंजीनियर्स को 10 साल बाद मिली सफलता

Actionpunjab
7 Min Read


बीजिंग25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चीन की इस मैग्लेव ट्रेन को 400 मीटर लंबे खास ट्रैक पर चलाया गया। - Dainik Bhaskar

चीन की इस मैग्लेव ट्रेन को 400 मीटर लंबे खास ट्रैक पर चलाया गया।

चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसी मैग्लेव ट्रेन का सफल परीक्षण किया है, जो सिर्फ दो सेकेंड में 700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई। यह इतनी तेज है कि आंखों से उसे ठीक से देख पाना भी मुश्किल हो जाता है।

चीन की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को इस सुपरफास्ट ट्रेन का टेस्ट किया। करीब एक टन वजन वाली इस ट्रेन को 400 मीटर लंबे खास ट्रैक पर चलाया गया।

टेस्ट के दौरान ट्रेन ने कुछ ही पलों में रिकॉर्ड स्पीड पकड़ ली और फिर उसे सुरक्षित तरीके से रोक भी दिया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अब तक की सबसे तेज सुपरकंडक्टिंग इलेक्ट्रिक मैग्लेव ट्रेन है।

इंजीनियरों की टीम पिछले 10 साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। इसी साल जनवरी में इसी ट्रैक पर ट्रेन को 648 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचाया गया था, लेकिन अब 700 किमी प्रति घंटे का आंकड़ा पार कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

पटरियों को नहीं छूती है मैग्लेव ट्रेन

टेस्ट का वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन बिजली की चमक की तरह ट्रैक पर दौड़ती नजर आती है और पीछे हल्की सी धुंध छोड़ जाती है। मैग्लेव ट्रेन की खास बात यह है कि यह पटरियों को छूती ही नहीं है।

इसमें लगे ताकतवर मैग्नेट ट्रेन को हवा में उठा देते हैं और आगे की ओर धक्का देते हैं। चूंकि पहियों और पटरी के बीच कोई संपर्क नहीं होता, इसलिए घर्षण नहीं बनता और ट्रेन बहुत ज्यादा तेज रफ्तार से चल सकती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस ताकत से यह ट्रेन आगे बढ़ती है, उसी तकनीक का इस्तेमाल भविष्य में रॉकेट लॉन्च करने में भी किया जा सकता है। अगर इस तकनीक को पैसेंजर ट्रेनों में अपनाया गया, तो बड़े-बड़े शहरों के बीच का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा हो सकेगा।

हाइपरलूप ट्रांसपोर्ट की नींव रख सकती है ये ट्रेन

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह तकनीक भविष्य की हाइपरलूप ट्रांसपोर्ट की नींव रख सकती है। हाइपरलूप में ट्रेनें वैक्यूम जैसी बंद ट्यूबों में बेहद तेज रफ्तार से चलेंगी, जिससे सफर और भी तेज और सुरक्षित हो जाएगा।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकों ने कई मुश्किल तकनीकी समस्याओं को हल किया है। इसमें बेहद तेज इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिस्टम से ट्रेन को आगे बढ़ाना, हवा में स्थिर रखना, अचानक बहुत ज्यादा बिजली की जरूरत को संभालना और ताकतवर सुपरकंडक्टिंग मैग्नेट का इस्तेमाल शामिल है।

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर ली जी ने कहा कि इस अल्ट्रा हाई-स्पीड मैग्लेव सिस्टम की सफलता से चीन में सुपरफास्ट ट्रेनों पर रिसर्च और विकास को नई दिशा मिलेगी और भविष्य में और तेज ट्रेनें बनाने का रास्ता खुलेगा।

करीब 30 साल पहले इसी यूनिवर्सिटी ने चीन की पहली मैग्लेव ट्रेन बनाई थी, जिसमें लोग सफर कर सकते थे। इसके साथ ही चीन यह तकनीक विकसित करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया था।

सिर्फ तीन देशों में ही चल रही है मैग्लेव ट्रेन

दुनिया में अभी बहुत कम देश हैं जहां मैग्लेव ट्रेन चल रही है या उस पर काम हो रहा है। चीन इस तकनीक में सबसे आगे है। जापान में भी मैग्लेव तकनीक काफी विकसित है। वहां टेस्ट ट्रैक पर ट्रेन 600 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड तक पहुंच चुकी है। टोक्यो और नागोया के बीच मैग्लेव लाइन बनाई जा रही है, हालांकि अभी यह आम यात्रियों के लिए पूरी तरह शुरू नहीं हुई है।

दक्षिण कोरिया में इंचियोन एयरपोर्ट के पास एक मैग्लेव ट्रेन चलती है, जो कम दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल होती है। इसकी रफ्तार ज्यादा नहीं है, लेकिन यह आम लोगों के लिए सर्विस में है।

जर्मनी और ब्रिटेन ने सबसे पहले इस तकनीक पर काम किया था, लेकिन आज वहां मैग्लेव ट्रेनें नहीं चलतीं। जर्मनी की तकनीक पर ही चीन की पहली मैग्लेव बनी थी। आज के समय में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ही ऐसे देश हैं जहां मैग्लेव ट्रेनें चल रही हैं।

चीन के अलावा फिलहाल सिर्फ जापान और साउथ कोरिया में ही मैग्लेव ट्रेनें चल रही हैं। जापानी मैग्लेव ट्रेन की तस्वीर।

चीन के अलावा फिलहाल सिर्फ जापान और साउथ कोरिया में ही मैग्लेव ट्रेनें चल रही हैं। जापानी मैग्लेव ट्रेन की तस्वीर।

भारत की सबसे तेज ट्रेन 180 किमी की स्पीड से चलती है

भारत में अभी तक मैग्लेव ट्रेन इसलिए नहीं चली है क्योंकि यह तकनीक बहुत महंगी और जटिल है। मैग्लेव ट्रेन को चलाने के लिए अलग तरह का ट्रैक और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना पड़ता है, जो मौजूदा रेलवे लाइनों पर काम नहीं करता। इसका मतलब है कि पूरी नई लाइन बनानी होगी, जिस पर बहुत ज्यादा खर्च आता है।

अभी भारत में जो ट्रेन सबसे तेज चलती है, वह वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह आधुनिक ट्रेन है और इसकी अधिकतम रफ्तार करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। रोजमर्रा की यात्रा में यह देश की सबसे तेज मानी जाती है।

आने वाले समय में भारत में सबसे तेज ट्रेन बुलेट ट्रेन होगी। मुंबई से अहमदाबाद के बीच इसके लिए काम चल रहा है। इसके शुरू होने के बाद यह ट्रेन करीब 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

————-

यह खबर भी पढ़ें…

चीनी सैन्य अफसर का VIDEO 35 साल बाद लीक:बताया थियानमेन स्क्वायर पर गोली क्यों नहीं चलाई, इसमें 10 हजार छात्रों को कुचलने की आशंका

चीन में 1989 के थियानमेन स्क्वायर पर लोकतंत्र की मांग करने वाले हजारों छात्रों को मरवा दिया गया था। इस आंदोलन से जुड़ा एक सीक्रेट वीडियो 35 साल बाद सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई जाती है कि इस दौरान 10 हजार छात्रों को टैंक से कुचल दिया गया था। हालांकि आधिकारिक आंकड़ा कभी सामने नहीं आया। पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *