- Hindi News
- National
- Congress Leaders Made A Mistake In Singing The National Anthem In Kerala KPCC Video
तिरुवनंतपुरम23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केरल में केरल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय में पार्टी का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया।
केरल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय का वीडियो वायरल है। इसमें गलत तरीके से राष्ट्रगान गाते सुना जा सकता है। कार्यक्रम में पार्टी के कई सीनियर लीडर और अन्य नेता शामिल हुए थे। इनमें ए. के. एंटनी, वी. एम. सुधीरन, दीपा दास मुंशी और पलोडे रवि जैसे नेता शामिल हैं।
वायरल वीडियो 1 मिनट 14 सेकेंड का है। कार्यालय कैंपस में सभी नेता मौजूद नजर आ रहे हैं। झंडावंदन के बाद सभी को राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में खड़े होने का कहा जाता है। जैसे ही राष्ट्रगान शुरू होता है, इसकी पहली पंक्ति को गलत गाया गया।
यह पूरा कार्यक्रम टीवी चैनलों पर लाइव चल रहा था। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं किरकिरी हुई। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस पर किसी तरह सफाई नहीं आई।
कार्यक्रम की 3 तस्वीरें…

झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान की पहली पंक्ति गलत गाई गई।

कार्यक्रम में केरल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता एके एंटनी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। वे देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे हैं।
………………………..
कांग्रेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
कांग्रेस सांसद बोले- RSS–अलकायदा एक जैसे: खेड़ा ने कहा- गोडसे के संगठन से क्यों सीखें; दिग्विजय की RSS-मोदी पर पोस्ट से कांग्रेसी नाराज

दिग्विजय सिंह के RSS-BJP की तारीफ करने वाले पोस्ट से कांग्रेस नेता नाराज हैं। रविवार को तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- RSS नफरत फैलाने वाला संगठन है, अलकायदा की तरह काम करता है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- RSS से सीखने जैसा कुछ नहीं है। गोडसे से जुड़े संगठन से गांधी द्वारा स्थापित संगठन क्या सीख सकता है? पूरी खबर पढ़ें…