AAP sarpanch beaten up in Ludhiana, taken to police station with turban | लुधियाना में AAP सरपंच को पीटा, पगड़ी लेकर थाने पहुंचा: हलवारा में नगर कीर्तन के दौरान हुआ था हमला, 17 हमलावरों पर FIR – Jagraon News

Actionpunjab
2 Min Read


लुधियाना के हलवारा में नगर कीर्तन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता व गांव के सरपंच सुखविंदर सिंह हलवारा को डेढ़ दर्जन के करीब लोगों ने जमकर पीटा। हमलावरों ने उसकी पगड़ी उतार दी इस हमले में सरपंच को गंभीर चोटें भी आई और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल

.

हमलावरों ने सरपंच की जेब से उसकी मोहर व 7800 रुपए नकदी भी लूट ली। सरपंच की शिकायत पर 17 हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर दी जिसमें पांच लोगों के नाम हैं जबकि बाकी अज्ञात हैं। सरपंच का आरोप है कि कुछ लोगों ने उस पर रंजिशन हमला किया हे क्योंकि उसने कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर झूठ अफवाहें फैलाने से रोका था।

पगड़ी लेकर थाने पहुंचे लोग।

पगड़ी लेकर थाने पहुंचे लोग।

रंजिशन किया गया हमला

सरपंच सुखविंदर सिंह हलवारा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नगर कीर्तन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपशब्द और झूठी अफवाहें फैलाने से रोका था। इसी बात पर हमलावरों ने अपने साथियों को उकसाया और हमला कर दिया। हमलावरों ने मुक्कों और भारी लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर राजवीर सिंह उर्फ सनी, राजविंदर सिंह उर्फ गगना (दोनों भाई), विशाल, जस्सा और हैप्पी सहित 17 से अधिक अज्ञात हमलावरों पर पर्चा दर्ज कर दिया है। सरपंच सुखविंदर सिंह हलवारा ने आरोप लगाया है कि इस हमले में कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा समर्थित लोग शामिल थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि सरपंच की शिकायत के आधार पर 5 नामजद और 12 से अधिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *