Dharmendra’s last film ‘Ekkis’ Special screening | धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग: मौके पर पहुंचा देओल परिवार, पिता की पोस्टर को निहारते दिखे सनी देओल

Actionpunjab
2 Min Read


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। ये स्क्रीनिंग मुंबई के अंधेरी इलाके के पीवीआर आईकॉन में एक्टर के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की तरफ से रखी गई।

इस खास मौके पर पूरा देओल परिवार नजर आया। बॉबी देओल अपने पूरे परिवार के साथ स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे, वहीं, सनी देओल अकेले नजर आए।

सामने आए वीडियो में सनी पिता की फोटो को निहारते दिखे। साथ ही उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन भी किया। धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी मौके पर मौजूद रहे।

बॉबी कजन अभय देओल, पत्नी तान्या और बेटे के साथ पोज देते।

बॉबी कजन अभय देओल, पत्नी तान्या और बेटे के साथ पोज देते।

फिल्म की हीरोइन सिमर भाटिया और अगस्त्य नंदा भी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए मौजूद रहे। अगस्त्य और सिमर ने डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ पैप्स के लिए पोज दिए।

फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही

इक्कीस एक वॉर बायोपिक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी।

फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। फिल्म इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने कविता लिखी है और उसे अपनी आवाज भी दी थी। इस कविता का नाम है “अज भी जी करदा ऐ, पिंड अपने नू जानवा”। जिसका हिंदी में मतलब है कि आज भी दिल करता है कि अपने गांव चला जाऊं।

यह कविता अपने गांव के प्रति एक व्यक्ति की भावनाओं और यादों को दिखाती है। धर्मेंद्र इस वीडियो में अपने गांव के लिए प्यार और वहां लौटने की इच्छा को शब्दों में बयां करते हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *