Haryana Two brothers friend rape Burned alive pouring petrol | Panipat News | पानीपत में 2 भाइयों ने दोस्त के साथ किया कुकर्म: फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग, चिल्लाने पर पहुंचे परिजन, चाचा के हाथ झुलसे – Panipat News

Actionpunjab
1 Min Read


पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाइयों ने अपने ही दोस्त के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने युवक को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों को डर था कि युवक कहीं इस बारे में किसी को बता न दे।

.

जिसके बाद उन्होंने युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। युवक की चीख-पुकार सुनकर उसके चाचा और बहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से आग की लपटों में घिर चुका था। परिजनों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक युवक 50 प्रतिशत तक जल चुका था।

मामले की जानकारी देता युवक का चाचा।

मामले की जानकारी देता युवक का चाचा।

घायल को सामान्य अस्पताल में कराया भर्ती

आग बुझाते समय युवक के चाचा के हाथ भी झुलस गए। आनन-फानन में युवक के परिजन उसे लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों सगे भाई मौके से फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *