jalandhar jewellery theft 20 robbers slingshots cctv | बब्बर ज्वैलर लूटकांड के आरोपी गुलेल से करते थे हमला: नए CCTV आए सामने,गुलेलें लेकर आए 20 चोर, आधे घंटे में लाखों की लूट – Jalandhar News

Actionpunjab
3 Min Read


चोरी करने आया था चोरो का ग्रुप।

जालंधर के शहीद बाबूलाल सिंह नगर में हुई बड़ी ज्वेलरी चोरी के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाले चोर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। चोरों के पास बड़ी मात्रा में गुलेल थीं, जिनका

.

जानकारी के अनुसार यह वारदात जालंधर के शहीद बाबूलाल सिंह नगर में तड़के सुबह हुई, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। शुरुआत में माना जा रहा था कि चोरी को करीब एक दर्जन चोरों ने अंजाम दिया है, लेकिन नई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह संख्या डेढ़ से दो दर्जन तक बताई जा रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों का एक समूह सीधे दुकान के शटर का ताला तोड़ने में जुटा हुआ था, जबकि कुछ आरोपी सड़क किनारे खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। जैसे ही कोई राहगीर सड़क से गुजरता, बाहर खड़े आरोपी इशारा करते और अंदर मौजूद चोर तुरंत अंधेरे में छिप जाते थे।

चोरों ने राहगीर पर किए गुलेल से हमला

चोरों ने राहगीर पर किए गुलेल से हमला

राहगीरों को डराने के लिए चोरों ने गुलेल से किए हमला

सीसीटीवी फुटेज में यह भी सामने आया है कि कुछ राहगीरों को डराने के लिए चोरों ने गुलेल से हमला तक किया, ताकि कोई व्यक्ति शोर न मचा सके या पुलिस को सूचना न दे सके। इससे साफ है कि चोर पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ आए थे। सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह दूसरे राज्यों से ताल्लुक रखता है और पहले भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि चोरों ने सबसे पहले बब्बर ज्वैलर्स से कुछ दूरी पर स्थित मनदीप ज्वैलर्स को निशाना बनाया था। वहां चोरों ने काफी देर तक ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मनदीप ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।

मनदीप ज्वैलर्स में नाकाम रहने के बाद चोरों ने कुछ ही देर में बब्बर ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोला। यहां शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुसे और करीब 25 तोले चांदी और 5 से 6 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए। शुरुआती आकलन में चोरी की कुल कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *