Didwana-Kuchaman: Bolero turns into a ball of fire on Ratau-Sinwa road | डीडवाना-कुचामन में बोलेरो में आग लगने से युवक जिंदा जला: मौके पर ही मौत; फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, FSL टीम ने जुटाए सबूत – Nagaur News

Actionpunjab
2 Min Read


डीडवाना-कुचामन जिले के रताऊ गांव में मंगलवार की रात बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी जल चुकी थी।

.

हादसा रताऊ-सिंवा मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप रात करीब आठ बजे हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए लाडनूं डिप्टी जितेंद्र चारण और निम्बी जोधा मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

मृतक की पहचान रताऊ निवासी जेठाराम के रूप में की जा रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी शेष है। शव की स्थिति और घटना के कारणों को लेकर संशय बरकरार है, क्योंकि मृतक का शव चालक सीट के बजाय गाड़ी की बीच वाली सीट पर पाया गया है।

डीडवाना- कुचामन जिला के रताऊ गांव में जलती हुई बोलेरो गाड़ी।

डीडवाना- कुचामन जिला के रताऊ गांव में जलती हुई बोलेरो गाड़ी।

पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक (FSL) टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

लाडनूं डिप्टी जितेंद्र चारण ने बताया- पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है। परिजनों की रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *