वारदात के बाद तरवाड़ी में मौके पहुंचे दुकानदार।
करनाल जिला के तरावड़ी कस्बे में करनैली गेट के पास स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर मंगलवार देर शाम को सरेबाजार लूट की वारदात सामने आई है। देर शाम हुई इस घटना में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना के समय बाजार पूरी तरह
.
शॉप बंद करने की तैयारी के दौरान घुसे बदमाश
करनैली गेट के पास मुंशीराम ज्वैलरी शॉप पर यह वारदात हुई। दुकान पर उस वक्त कोई ग्राहक मौजूद नहीं था। दुकानदार साजन कालड़ा दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए। बदमाशों ने आते ही लूट की नीयत जाहिर की और जो कुछ भी मौजूद था, बाहर निकालने के लिए कहा।

वारदात के बाद मौके से भगाते आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद।
पिस्तौल दिखाकर छीनी नकदी
दुकानदार सतीश ने बताया कि जब साजन ने बदमाशों से कहा कि दुकान में उसके पास कुछ नहीं है तो एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर सामने रख दी। डर के माहौल में साजन के हाथ में जो नकदी थी, बदमाशों ने वही छीन ली। इसके अलावा गल्ले में भी पैसे रखे हुए थे। लूट की रकम करीब सवा लाख से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद बदमाशों ने साजन को धक्का दिया और तेजी से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी ने देखे लुटेरे
घटना के प्रत्यक्षदर्शी संजू कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा, तो दो लुटेरे दुकान के अंदर थे। एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि दूसरा बाइक के पास खड़ा था। लूट के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

इस ज्वैलरी शॉप में हुई लूट की वारदात।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोग।
व्यापारियों में बढ़ी चिंता
स्थानीय दुकानदारों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर दोनों है। उनका कहना है कि जब बाजार पूरी तरह चालू था, उस वक्त इस तरह की वारदात होना बेहद चिंताजनक है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।