Two words muted in Ranveer’s film Dhurandhar | रणवीर की फिल्म धुरंधर के दो शब्द किए गए म्यूट: डायलॉग में भी हुआ बदलाव, फिल्म का नया वर्जन आज से थिएटर में दिखाया जाएगा

Actionpunjab
2 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर के रिलीज को लगभग एक महीना होने जा रहा है। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन अब एक महीने बाद फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से मिले निर्देश के बाद हुए हैं।

दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में दो शब्द को म्यूट करने और एक डायलॉग में बदलाव करने कहा था, जिसके बाद न्यू एडिटेड वर्जन को 1 जनवरी यानी आज से वर्ल्डवाइड थिएटर में दिखाया जाएगा।

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा- ‘देश भर के सिनेमाघरों को 31 दिसंबर को डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें उन्हें सूचित किया गया कि वे फिल्म के डीसीपी को बदल रहे हैं।

इस बदलाव का कारण यह है कि फिल्ममेकर्स ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार फिल्म में दो शब्दों को म्यूट कर दिया है और एक डायलॉग में बदलाव किया है।’ सोर्स ने ये भी बताया कि म्यूट किए गए शब्दों में से एक बलूच शब्द शामिल है।

बता दें कि डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म 5 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी, दानिश पंडोर जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1,128.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 724.75 करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *