Jaishankar–Pakistan Leader Handshake in Dhaka Sparks Diplomatic Buzz | PAK नेता का दावा- जयशंकर खुद हाथ मिलाने आए: कहा- आपको पहचानता हूं; विदेश मंत्री ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर से मिले थे

Actionpunjab
6 Min Read


इस्लामाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जयशंकर ने 31 दिसंबर को ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर अयाज सादिक से हाथ मिलााया था। - Dainik Bhaskar

जयशंकर ने 31 दिसंबर को ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर अयाज सादिक से हाथ मिलााया था।

पाकिस्तान संसद के स्पीकर अयाज सादिक ने दावा कि है कि भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर खुद उनसे हाथ मिलाने आए थे। यह मुलाकात 31 दिसंबर को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम विदाई कार्यक्रम के दौरान हुई।

अयाज सादिक ने बुधवार रात एक निजी टीवी चैनल को बताया,

QuoteImage

वह खुद मेरे पास आए और नमस्ते कहा। मैं खड़ा हुआ, उन्होंने अपना परिचय दिया और मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। जब मैं अपना परिचय देने ही वाला था, तो उन्होंने कहा, मैं आपको पहचानता हूं, परिचय की जरूरत नहीं।

QuoteImage

इस दौरान नेपाल, भूटान और मालदीव के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे। भारत–पाकिस्तान के बीच मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार था, जब दोनों देशों के बड़े नेताओं ने आमने-सामने मुलाकात की और हाथ मिलाया। इसी वजह से इस मुलाकात को कूटनीतिक तौर पर अहम माना गया।

हाथ मिलाने की तस्वीरें पाकिस्तान और बांग्लादेश के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर की गईं।

हाथ मिलाने की तस्वीरें पाकिस्तान और बांग्लादेश के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर की गईं।

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए थे

इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इससे साफ दिखता था कि दोनों देशों के रिश्ते कितने तनावपूर्ण हो चुके हैं।

पिछले साल अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए थे। सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया। पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया था।

इसके बाद मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक संघर्ष हुआ था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के रिश्ते बेहद तल्ख हो गए थे। ऐसे माहौल में ढाका में हुआ यह हाथ मिलाना कई लोगों को चौंकाने वाला लगा।

पाकिस्तान ने हाथ न मिलाने पर भारतीय खिलाड़ियों की शिकायत दर्ज कराई थी।

पाकिस्तान ने हाथ न मिलाने पर भारतीय खिलाड़ियों की शिकायत दर्ज कराई थी।

क्या दोनों देशों के रिश्तों में बदलाव आएगा

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कई एक्सपर्ट्स ने इसे नए साल से पहले रिश्तों में हल्की नरमी का संकेत बताया। उनका कहना है कि कम से कम राजनयिक स्तर पर सामान्य व्यवहार की वापसी जरूरी है।

इस्लामाबाद के विदेश नीति एक्सपर्ट मुस्तफा हैदर सैयद ने अल जजीरा से कहा, नए साल की शुरुआत में जयशंकर और अयाज सादिक के बीच यह बातचीत एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा,

QuoteImage

कम से कम इतना तो होना ही चाहिए कि अधिकारी एक-दूसरे का सम्मान करें और हाथ मिलाएं। दुर्भाग्य से भारत-पाक युद्ध के बाद यह सामान्य शिष्टाचार भी गायब हो गया था।

QuoteImage

हालांकि भारत के कुछ जानकारों का मानना है कि इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। उनके मुताबिक, एक ही कमरे में मौजूद दो वरिष्ठ नेताओं का हाथ मिलाना सामान्य शिष्टाचार भी हो सकता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक मई 2025 के संघर्ष के बाद बनी कड़वाहट इतनी गहरी है कि रिश्तों में जल्दी सुधार मुश्किल है। फिलहाल दोनों देशों के बीच आधिकारिक संवाद लगभग ठप है।

पूर्व पाकिस्तानी राजदूत बोले- यह पॉजिटिव कदम

पाकिस्तान के पूर्व अमेरिकी राजदूत सरदार मसूद खान ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा,

QuoteImage

यह कल्पना भी नहीं की जा सकती कि भारत के विदेश मंत्री प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अनुमति के बिना पाकिस्तान के स्पीकर से यूं अचानक हाथ मिलाएं।

QuoteImage

उन्होंने याद दिलाया कि मई में युद्धविराम की घोषणा के समय अमेरिका ने दोनों देशों को किसी तटस्थ देश में बातचीत के लिए प्रेरित किया था। हालांकि भारत ने तब यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकियों को भारत में हमले करने से नहीं रोकता, तब तक बातचीत का कोई मतलब नहीं है। भारत दशकों से पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है।

हाल के वर्षों में पाकिस्तान ने भी भारत पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं। दोनों देश एक-दूसरे के आरोपों से इनकार करते हैं। हालांकि पाकिस्तान ने कभी-कभी यह माना है कि 2008 के मुंबई हमलों जैसे कुछ बड़े हमलों के आरोपी पाकिस्तान से ही आए थे।

——————————–

भारत-पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को परमाणु ठिकानों की जानकारी दी:35 साल पुरानी परंपरा; ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उड़ी थी किराना हिल्स पर हमले की अफवाह

भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार 1 जनवरी को एक-दूसरे के साथ अपने परमाणु ठिकानों की लिस्ट शेयर की है। ये ठिकाने वही हैं, जहां दोनों देशों के परमाणु हथियार रखे जाते हैं। यह परंपरा पिछले 35 साल से चल रही है। भारत और पाकिस्तान ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक चैनलों के जरिए इस लिस्ट का आदान-प्रदान किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *