![]()
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक रामराय गांव का है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। AI जनरेट फोटो।
जींद जिले के एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक गली में खेल रहे बच्चे को बहला-फुसलाकर खेतों में ले गया। वहां पर उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर था
.
स्कूटी पर सवार होकर आया था आरोपी
पुलिस को दी गई शिकायत में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसका 11 वर्षीय छोटा बेटा छठी कक्षा का छात्र है। 1 जनवरी 2026 की शाम करीब 5 बजे वह गली में बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक अपनी स्कूटी पर सवार होकर वहां आया। वह मासूम को बहला-फुसलाकर गांव के ही खेतों में बने एक कमरे में ले गया।
कुकृत्य के बाद जान से मारने की धमकी दी
आरोप है कि खेतों में ले जाकर आरोपी ने मासूम के साथ गलत काम (कुकर्म) किया। वारदात के बाद आरोपी ने बच्चे को डराया और धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में घर पर किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद आरोपी मासूम को गांव के जोहड़ (तालाब) के पास छोड़कर फरार हो गया। घर पहुँचने पर डरे हुए बच्चे ने परिजनों को आपबीती सुनाई।
आरोपी युवक पड़ोस के गांव का
परिजनों को बाद में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक रामराय गांव का रहने वाला रोहित है। शुक्रवार को पीड़ित अपनी मां के साथ हांसी रोड पुलिस चौकी पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की।
केस दर्ज, छानबीन शुरू
ईएसआई (ESI) यशबीर सिंह की ओर से मामले की तहरीर थाना सदर जींद भेजी गई, जहां आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 96, 351(2) और 4 पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन में लगी है।