अभिजीत सिंह | गोरखपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से युवा दिवस के अवसर पर प्रस्तावित स्वयंसिद्ध कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सम्पदा द्विवेदी, गोरक्ष प्रांत सह मंत्री निखिल गुप्ता, प्रांत मीडिया संयोजक शिवम पांडेय, कार्यक्रम संयोजक हर्षित मालवीय, आराध्या श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या और दिव्यांश चौधरी उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष आयोजन कार्यक्रम संयोजक हर्षित मालवीय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वयंसिद्ध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को पहचान देना, उन्हें प्रोत्साहित करना और व्यक्तित्व विकास के लिए मंच उपलब्ध कराना है।
स्वयंसिद्ध कार्यक्रम के तहत गोरखपुर महानगर के विद्यार्थियों के बीच एकल गायन, एकल नृत्य, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान, रंगोली सहित विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, कौशल और वैचारिक क्षमता प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी।
ABVP गोरखपुर महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या ने कहा कि संगठन का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसा मंच देना है, जहां वे रचनात्मक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी क्षमता का विकास कर सकें और समाज व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।