Border 2 song to be launched near Indo-Pak border | भारत–पाक बॉर्डर के पास बॉर्डर 2 का गीत लॉन्च: जवानों के बीच ‘घर कब आओगे’ रिलीज, सनी देओल बोले– पिता की वजह से की थी फिल्म

Actionpunjab
5 Min Read


5 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान बॉर्डर पर सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का गीत घर कब आओगे BSF जवानों के बीच लॉन्च हुआ। शुक्रवार को इस खास कार्यक्रम में एक्टर सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, गायक सोनू निगम और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता समेत कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सनी ने कहा कि उन्होंने फिल्म बॉर्डर अपने पिता धर्मेंद्र की वजह से की थी।

लोंगेवाला-तनोट माता मंदिर के सामने बने एम्फीथिएटर में लाइव परफॉर्मेंस भी हुई।

इवेंट के दौरान सनी देओल ने बताया कि उन्होंने कहा कि बचपन में उन्होंने अपने पिता की फिल्म हकीकत देखी थी, जो उन्हें बहुत पसंद आई थी। उस वक्त वह काफी छोटे थे। जब सनी देओल एक्टर बने, तो उन्होंने सोचा कि वह भी अपने पिता की तरह देशभक्ति पर आधारित फिल्म करेंगे। इसी सोच के साथ उन्होंने जे. पी. दत्ता से बात की और फिर फिल्म बॉर्डर बनी।

देखें गाने की झलकियां

गाने के वीडियो में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन।

गाने के वीडियो में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन।

चिट्ठी आने पर जवान खुले मैदान में मुस्कुराते हुए साथियों के बीच खुशी जताते हैं।

चिट्ठी आने पर जवान खुले मैदान में मुस्कुराते हुए साथियों के बीच खुशी जताते हैं।

गाने के वीडियो में वर्दी में सनी देओल नजर आए।

गाने के वीडियो में वर्दी में सनी देओल नजर आए।

गाने के भावुक सीन्स में नजर आए दिलजीत दोसांझ–सोनम बाजवा और अहान शेट्टी–अन्या सिंह।

गाने के भावुक सीन्स में नजर आए दिलजीत दोसांझ–सोनम बाजवा और अहान शेट्टी–अन्या सिंह।

देखें कार्यक्रम की तस्वीरें

गाने के लॉन्च इवेंट में सनी देओल-वरुण धवन मंच से जवानों का अभिवादन करते हुए।

गाने के लॉन्च इवेंट में सनी देओल-वरुण धवन मंच से जवानों का अभिवादन करते हुए।

जैसलमेर में भारत–पाक बॉर्डर के पास जवानों के साथ उनके परिवार भी मौजूद रहे।

जैसलमेर में भारत–पाक बॉर्डर के पास जवानों के साथ उनके परिवार भी मौजूद रहे।

फिल्म बॉर्डर 2 के कलाकारों ने जवानों के साथ डांस भी किया।

फिल्म बॉर्डर 2 के कलाकारों ने जवानों के साथ डांस भी किया।

लॉन्च इवेंट में बड़ी संख्या में BSF जवान और अधिकारी मौजूद रहे।

लॉन्च इवेंट में बड़ी संख्या में BSF जवान और अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन हुआ।

सनी देओल वर्दी और पगड़ी में गंभीर दिखे।

सनी देओल वर्दी और पगड़ी में गंभीर दिखे।

कार्यक्रम के दौरान लोक नृत्य देखते हुए अहान शेट्टी और वरुण धवन।

कार्यक्रम के दौरान लोक नृत्य देखते हुए अहान शेट्टी और वरुण धवन।

एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज देते हुए एक्टर वरुण धवन।

एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज देते हुए एक्टर वरुण धवन।

एयरपोर्ट पर अहान शेट्टी ऑफ-व्हाइट रिब्ड स्वेटर, ब्लू जींस और डार्क सनग्लासिस में नजर आए।

एयरपोर्ट पर अहान शेट्टी ऑफ-व्हाइट रिब्ड स्वेटर, ब्लू जींस और डार्क सनग्लासिस में नजर आए।

एयरपोर्ट में निधि दत्ता–भूषण कुमार तस्वीरें क्लिक करवाते हुए।

एयरपोर्ट में निधि दत्ता–भूषण कुमार तस्वीरें क्लिक करवाते हुए।

गाने में अरिजीत, दिलजीत, विशाल मिश्रा की भी आवाजें शामिल

1997 की फिल्म बॉर्डर’ का गीत घर कब आओगे हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों में गिना जाता है। बता दें कि गाने के नए वर्जन में सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ के अलावा अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाजें शामिल हैं। संगीत मिथुन ने दोबारा तैयार किया है, जबकि बोलों में जावेद अख्तर के मूल शब्दों के साथ मनोज मुंतशिर की पंक्तियां जोड़ी गई हैं।

नया वर्जन कुल 10 मिनट 34 सेकेंड लंबा है। यह ओरिजिनल गाने से थोड़ा छोटा है, जिसकी अवधि 13 मिनट 49 सेकेंड थी। हालांकि, आज के दौर के हिसाब से यह गाना अब भी एक काफी लंबा गीत माना जा रहा है। वहीं इसका वीडियो करीब 3 मिनट 10 सेकेंड का है।

गीत घर कब आओगे के नए वर्जन को लेकर फिल्म की को-प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि यह गीत मूल रूप से 29 साल पहले उनके पिता जेपी दत्ता, गीतकार जावेद अख्तर, म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक और सिंगरों सोनू निगम व रूप कुमार राठौड़ द्वारा बनाया गया था।

गाने को लेकर निधि दत्ता ने लिखा था, “घर कब आओगे/संदेशे आते हैं आज रिलीज हो चुका है। यह गीत 29 साल पहले मेरे पिता जेपी दत्ता, जावेद साहब, अनु मलिक, सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ की प्रतिभा से रचा गया था।”

उन्होंने कहा कि नए वर्जन में ओरिजिनल गाने की आत्मा को बदला नहीं गया है। उनके अनुसार, इसे फिर से इमेजिन किया गया है ताकि सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं से जुड़ी और कहानियां जोड़ी जा सकें।फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *