अनिल कुमार सैनी | कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर के कल्याणपुर में ओयो कंपनी के दो कर्मचारियों पर पैसे मांगने गाली गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए होटल के मालिकों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांचकर कार्रवाई की बात कही है।
होटल मालिक का आरोप अवैध तरीके से पैसे मांगते ना देने पर गाली गलौज और अवैध बिल भेजते
पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अनुराग तिवारी होटल संचालक है। पनकी रतनपुर में होटल है और ओयो कंपनी से अटैच है। अनुराग तिवारी ने बताया कि ओयो कंपनी के दो कर्मचारी उनके पास अक्सर आते है और कभी होटल में कोई गेस्ट भेजते है उनसे पैसे वह ले लेतें और होटल में पैसे लेने से मना करते है कई लोगों से ग्रहको को अपना ब्यक्तिगत ग्राहक बताते है और पैसे लेने से मना कर देते थे। आरोप है कि एक दिन दोनों कर्मचारी उनके पास आये और डेढ़ लाख रूपये कि तत्काल जरूरत पड़ने कि बात कहते हुए पैसे ले लिये। काफ़ी समय बीत जाने के बाद जब पैसा नहीं दिया तो वह अपना पैसा मांगने गए तो टहलाते रहे। बीते शुक्रवार को देर शाम को उन्होंने कल्याणपुर आवास विकास स्थित एक होटल के पास बुलाया जैसे ही वह पहुँचे तो वहाँ उनके साथ पहले से मौजूद अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। और क्षेत्रीय लोगों के आने पर सभी वहाँ से भाग निकले। जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर डायल कर घटना कि जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना कि जाँच पड़ताल शुरू की।
बोले थाना प्रभारी
कल्याणपुर थाना प्रभारी कल्याणपुर राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया होटल संचालक और ओयो कम्पनी के कर्मचारियों के बीच पैसे को लेकर विवाद है दोनों के बीच मारपीट हुई है एक पक्ष ने दो दिन पूर्व आकर थाने में तहरीर दी थी। जिसपर जाँचकर अनुराग तिवारी, सोनू सैनी, कार्तिक के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को दूसरे पक्ष के अनुराग तिवारी ने पैसे मांगने मारपीट गाली गलौज की तहरीर दी है। जाँचकर कार्रवाई की जायेगी।