1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक अंतरिक्ष यात्री की खराब सेहत के कारण NASA ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चल रहे एक मिशन को बीच में ही रोक दिया है।
NASA ने चार सदस्यों वाले क्रू-11 दल को पृथ्वी पर कुछ दिनों में वापस बुलाने का निर्णय लिया है। यह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के 25 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी मेडिकल इश्यू के कारण क्रू को समय से पहले वापस लाया जा रहा है।
प्रभावित अंतरिक्ष यात्री की हालत अब स्थिर है, लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन पर पूरी जांच और इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें धरती पर लाना जरूरी समझा गया है। गोपनीयता के कारण NASA ने अंतरिक्ष यात्री का नाम या समस्या नहीं बताई है।
यह क्रू अगस्त 2025 में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से फ्लोरिडा से लॉन्च होकर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था और छह महीने रहने वाला था। इसमें अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जीना कार्डमैन और माइक फिंके, जापान के किमिया यूई और रूस के ओलेग प्लातोनोव शामिल हैं।
इस क्रू के वापस आने के बाद स्टेशन पर सिर्फ तीन अंतरिक्ष यात्री रह जाएंगे। अमेरिकी क्रिस विलियम्स, रूसी सर्गेई मिकाएव और सर्गेई कुड-सेवर्चकोव।
स्वास्थ्य समस्या के कारण NASA ने साल 2026 का पहला स्पेसवॉक भी रद्द कर दिया था, जिसमें फिंके और कार्डमैन को स्टेशन की बिजली व्यवस्था के लिए नए सोलर पैनल की तैयारी करनी थी।
NASA चीफ जेरेड आइजैकमैन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए तेजी से कदम उठान रहे हैं और यह फैसला क्रू की भलाई के लिए लिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
ईरान के 100 शहरों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन:पुलिसकर्मी की हत्या, अब तक 45 की मौत; तेहरान एयरपोर्ट, इंटरनेट-फोन सर्विस बंद

ईरान में महंगाई के खिलाफ 13 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच गुरुवार रात को हालात और खराब हो गए। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन फैल चुका है।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कीं, आग लगाई। लोगों “खामेनेई को मौत” और “इस्लामिक रिपब्लिक का अंत हुआ” जैसे नारे लगाए। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी के समर्थन में रहे। उन्होंने ‘यह आखिरी लड़ाई है, शाह पहलवी लौटेंगे’ के नारे लगाए।
अमेरिकी ह्यूमन राइट एजेंसी के मुताबिक, प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में अब तक 45 लोग मारे गए हैं, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि 2,270 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…