Rani Mukerji starrer ‘Mardaani 3’ release date announced | रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट घोषित: फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी, पोस्टर भी जारी

Actionpunjab
2 Min Read


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यश राज फिल्म्स (YRF) ने शनिवार को फिल्म मर्दानी 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।

YRF की मर्दानी हिंदी सिनेमा की सोलो फीमेल लीड फ्रेंचाइजी है। मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जो न्याय के लिए निस्वार्थ भाव से लड़ती हैं।

YRF ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए इसका पोस्टर भी शेयर किया। साथ में लिखा, “वह तब तक नहीं रुकेगी, जब तक वह उन सभी को बचा नहीं लेती। रानी मुखर्जी मर्दानी 3 में निडर कॉप शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं। रेस्क्यू 30 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शुरू होगी।”

बता दें कि मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है।

मर्दानी का पहला पार्ट 22 अगस्त 2014 को रिलीज हुआ था, जिसका निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। फिल्म ने भारत में करीब 35 से 36 करोड़ रुपए की नेट कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 59.55 करोड़ रुपए रहा। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई।

इसके बाद मर्दानी 2, 13 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था। मर्दानी 2 ने भारत में लगभग 47.51 करोड़ रुपए की नेट कमाई की और दुनियाभर में करीब 67.12 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *