हादसे दौरान ट्रक के नीचे घुसी कार।
पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात मोगा रोड पर स्थित परदेसी ढाबा के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार थार और स्विफ्ट डिजायर की आमने-सामने की टक्कर में स्विफ्ट डिजायर सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, थार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो
.
इनका परिवार छोटी बहन को लोहड़ी देकर लौट रहा था। टक्कर लगने से कार के एयरबैग खुल गए थे। इसके बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई।
हादसे में शामिल थार ड्राइवर रायकोट के गांव गोइंदवाल का रहने वाला इंद्रजीत सिंह (42) बताया जा रहा है। उसे पहले जगराओं के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन उसे छुट्टी दिलवाकर आगे के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए।
थार बेकाबू होकर स्विफ्ट डिजायर से टकराई
जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत सिंह रविवार देर रात मोगा से लुधियाना की ओर जा रहा था। जैसे ही उसकी थार मोगा रोड पर परदेसी ढाबे के पास पहुंची, वाहन अचानक बेकाबू हो गया और सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर से जा टकराया।

थार की जबरदस्त टक्कर से स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त।
कारों के खुले एयरबैग
थार की जबरदस्त टक्कर से स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह बेकाबू हो गई और सड़क किनारे ढाबे पर खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि स्विफ्ट डिजायर एयरबैग खुल गए। इसके बावजूद भी कार में सवार भाई-बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
छोटी बहन के घर लोहड़ी देकर लौट रहा था परिवार
मृतकों की पहचान बाघा पुराना रहने वाले जबर सिंह और उसकी बहन हरदीप कौर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 34 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बताया गया है कि दोनों भाई-बहन अपनी लुधियाना में रहने वाली छोटी बहन को लोहड़ी देकर लौट रहे थे। तभी जगराओं के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ।
उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है। शवों को सिविल अस्पताल जगराओं में रखवाया गया है। इनके पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जाएगी।