Hisar 9th class student missing update | हिसार में 9वीं क्लास का स्टूडेंट लापता: सुबह पेपर देने गया था स्कूल, वापस नहीं लौटा, परेशान परिजन पहुंचे थाने – Uklanamandi News

Actionpunjab
1 Min Read



हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र में एक 15 वर्षीय स्टूडेंट की गुमशुदगी से हड़कंप मच गया है। सदलपुर गांव के विनोद राहड़ का बेटा आशीष 25 फरवरी से लापता है। आशीष सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा का स्टूडेंट है। वह सुबह 8 बजे परीक्षा देने स्कूल गया था।

.

परिजन पहुंचे आदमपुर थाने

परिवार ने पहले खुद उसकी तलाश की। जब कहीं पता नहीं चला, तो मंडी आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। लापता स्टूडेंट ने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी। वह नीली पैंट, लाल चैकदार शर्ट और काली जैकेट में था। उसने मेहरून रंग की चप्पल पहन रखी थी। आशीष की लंबाई 5 फुट 3 इंच है। उसका रंग गोरा और शरीर पतला है।

स्टूडेंट की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने धारा 127(6) बीएनएस के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई दलबीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस स्टूडेंट की तलाश में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *