Europe’s support to Zelensky against Russia | रूस के खिलाफ जेलेंस्की को यूरोप का समर्थन: व्हाइट हाउस में ड्रामे के बाद आज लंदन में इमरजेंसी बैठक; 27 नेता जुटेंगे

Actionpunjab
5 Min Read


वॉशिंगटन1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हाई वोल्टेज बहस के ड्रामे के बाद कूटनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। यूक्रेन के समर्थन में यूरोप एकजुट हो गया है। जेलेंस्की अमेरिका से शनिवार को सीधे लंदन पहुंचे।

देर शाम उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। स्टार्मर ने आनन-फानन में रविवार को यूक्रेन के समर्थन में यूरोपीय नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। इसमें जर्मनी, फ्रांस, इटली समेत 27 देशों के नेता भाग लेंगे।

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में जेलेंस्की पर जंग उन्मादी होने का आरोप जड़ा।

ट्रम्प ने कहा, रूस के खिलाफ यूक्रेन किसी भी हालत में जंग नहीं जीत पाएगा, लेकिन जेलेंस्की जंग की रट लगाए हैं। मैं जंग को खत्म कराकर शांति स्थापित करना चाहता हूं।

जेलेंस्की को फिर से बातचीत के लिए बुलाने के सवाल पर ट्रम्प ने कहा, ये जल्दी तो संभव नहीं लगता है। ट्रम्प रविवार को फ्लोरिडा में रैली करेंगे। (फाइल फोटो)

जेलेंस्की को फिर से बातचीत के लिए बुलाने के सवाल पर ट्रम्प ने कहा, ये जल्दी तो संभव नहीं लगता है। ट्रम्प रविवार को फ्लोरिडा में रैली करेंगे। (फाइल फोटो)

नाटो के खात्मे की शुरुआत, यूक्रेन को अमेरिकी मदद पर रोक

नाटो के खात्मे की शुरुआत हो सकती है। ट्रम्प नाटो से अमेरिका के हटने की बात कह चुके हैं। ट्रम्प का आरोप है यूरोपीय देश अपने कोटा का खर्च नाटो में नहीं करते हैं। अमेरिका के नाटो छोड़ने की आशंका पर देर रात नाटो चीफ मार्क रूटे ने कहा, जेलेंस्की को ट्रम्प के साथ संबंध सुधारने चाहिए।

ट्रम्प पलटवार करने वाले नेता माने जाते हैं। वे यूक्रेन को अमेरिकी मदद पर रोक का फैसला कर सकते हैं। वैसे ट्रम्प का दावा है कि अमेरिका यूक्रेन को साढ़े 10 लाख करोड़ रु. की मदद दे चुका। जबकि आंकड़ों के अनुसार यूरोप अब तक यूक्रेन को 12 लाख करोड़ रु. से ज्यादा की मदद दे चुका है।

ईयू (यूरोपीय यूनियन) के उपाध्यक्ष काजा कलास का कहना है कि ‘फ्री वर्ल्ड’ को अब नए नेता (ट्रम्प नहीं) की जरूरत है। यानी ईयू अब यूक्रेन जंग के नाम पर अमेरिका से अपने संबंधों को कम करने की कोशिशों में आगे बढ़ेगा। वैसे भी ट्रम्प ईयू पर 25% टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं।

जेलेंस्की ने शनिवार को लंदन पहुंचने पर ब्रिटिश PM स्टार्मर से मुलाकात की।

जेलेंस्की ने शनिवार को लंदन पहुंचने पर ब्रिटिश PM स्टार्मर से मुलाकात की।

ऐसे भड़की बहस,

जेलेंस्की ने उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से पूछा आपने जंग देखा है? वेंस ने कहा, मैंने न्यूज रिपोर्ट देखी है। जेलेंस्की बोले- अमेरिका अभी तो सेफ है, कभी हमला होगा तो पता चलेगा कि जंग क्या होता है।

वाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले 15 मिनट का पूल स्प्रे (मेहमान नेता के साथ फोटो सेशन) रखा था, लेकिन जेलेंस्की-ट्रम्प में 35 मिनट लंबी बहस छिड़ गई। ट्रम्प का ओवल ऑफिस स्टाफ सन्न रह गया। बहस के बाद ट्रम्प वाइट हाउस के अपने वर्किंग रूम में चले गए।

बहस के बाद जेलेंस्की ने कहा कि, मैं मानता हूं कि दो राष्ट्रपतियों के बीच ऐसी बहस नहीं होनी चाहिए, लेकिन मैं ट्रम्प से माफी नहीं मांगने वाला।

रूस बोला- ट्रम्प ने धीरज दिखाया

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति वेंस ने बहुत धीरज दिखाया। ये किसी चमत्कार से कम नहीं, वरना… वे जेलेंस्की पर हाथ भी छोड़ सकते थे। रूस ने जेलेंस्की को बेईमान नेता करार दिया।

जेलेंस्की की दो टूक सुरक्षा गारंटी मिलने पर ही मिनरल डील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने दो टूक कहा, सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद ही अमेरिका के साथ मिनरल डील हो सकती है। उन्होंने कहा, यूक्रेन तीन साल से अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है, पीछे नहीं हटेगा। हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन की शर्तों पर नहीं बल्कि न्यायपूर्ण जंगविराम चाहते हैं। पुतिन को रोकना जरूरी है। हालांकि, जेलेंस्की ने अब तक अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए समर्थन के लिए आभार भी जताया है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि अमेरिका और मजबूती के साथ यूक्रेन के साथ खड़ा हो।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *