EVM machine kept under three layer security Rohtak Haryana | रोहतक नगर निगम चुनाव: थ्री लेयर सुरक्षा के बीच रखी ईवीएम मशीन, 12 को आएगा परिणाम, किसकी चमकेगी किस्मत, किसकी होगी हार – Rohtak News

Actionpunjab
2 Min Read


स्ट्रांग रूम के मेन गेट के बाहर खड़े पुलिसकर्मी।

हरियाणा के रोहतक जिले में नगर निगम चुनाव संपन्न हो चुका है और प्रशासन की तरफ से सभी ईवीएम मशीनों को जाट एजुकेशन सोसाइटी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिस कमरे में ईवीएम मशीनों को रखा है, वहां थ्री लेयर सुरक्षा की गई है।

.

बता दें कि रोहतक में नगर निगम चुनाव 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया गया। शाम 6 बजे के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया। अब 12 मार्च को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।

रोहतक में स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी।

रोहतक में स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी।

थ्री लेयर सुरक्षा में तैनात पुलिस ईवीएम की सुरक्षा में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। कमरे को सील किया गया है। वहीं उसके बाद पुलिस की टुकड़ी तैनात है। इसके बाद दूसरी टुकड़ी तैनात की गई है। आखिर में एसएचओ की निगरानी में एक पुलिस की टीम को तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा किसी को भी वहां तक जाने की अनुमति नहीं है।

प्रशासन कर रहा निगरानी स्ट्रांग रूम में जहां ईवीएम मशीन रखी गई है, वहां की पूरी निगरानी प्रशासन की तरफ से की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी धीरेंद्र की तरफ से लगातार अपडेट ली जा रही है। जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं हो जाता, तब तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षा को बढ़ाया गया है।

12 मार्च को आएगा परिणाम आरओ मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि 12 मार्च को नगर निगम व कलानौर नगर पालिका का चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है। चुनाव परिणाम कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी निष्पक्षता के साथ घोषित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *