Maharashtra Sarpanch Murder Case; Devendra Fadnavis Vs Ajit Pawar MLA | Dhananjay Munde | सरपंच हत्याकांड- फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा: मर्डर का मास्टरमाइंड मुंडे का करीबी, हत्या की तस्वीरें- पीटता और पेशाब करता दिखा आरोपी

Actionpunjab
4 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Maharashtra Sarpanch Murder Case; Devendra Fadnavis Vs Ajit Pawar MLA | Dhananjay Munde

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या मामले में महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने NCP अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने इसके लिए NCP प्रमुख अजित पवार और पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल से भी बातचीत की है।

मुंडे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं। आरोप है कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड का हाथ है। SIT ने कराड को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है।

हत्या से जुड़ी तस्वीरें अब सामने आई हैं। इसमें आरोपी लाठी-डंडो से सरपंच को पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरंपच के कपड़े उतारे, उन पर पेशाब की। ये सभी वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे।

वाल्मीक कराड सहित 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था। संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल किया था।

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं। तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, NCP महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे के साथ बैठक की।

दावा- दो करोड़ की वसूली रोकने पर सरपंच की हत्या सूत्रों के मुताबिक SIT की चार्जशीट में वाल्मीकी कराड बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था। कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। संतोष ने इसका विरोध किया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। SIT ने सबूत के तौर पर आरोपियों से बरामद फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फोरेंसिक लैब द्वारा प्रमाणित CCTV फुटेज पेश किए हैं।

चार्जशीट में सुदर्शन घुले को आरोपी नंबर दो बताया गया SIT की चार्जशीट में कराड के बाद सुदर्शन घुले को आरोपी नंबर दो बताया गया है। वह 10 साल से अधिक समय तक बीड और पड़ोसी इलाकों में एक्टिव रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले चल रहे हैं। आरोप पत्र में उसे ‘गैंग लीडर’ बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक घुले ने कराड से कहा था कि यदि बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को रास्ते से नहीं हटाया गया, तो उनका एक्सटॉर्शन का धंधा चौपट हो जाएगा।

8 अक्टूबर, 2024 को कराड और उसके सहयोगी विष्णु चाटे ने अवाडा के अधिकारी शिवाजी थोपटे से परली स्थित उनके ऑफिस में मुलाकात की। दोनों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, ‘यदि चाहते हो कि कंपनी यहां काम करे, तो ₹2 करोड़ का भुगतान करो। वरना तुम्हें पूरे जिले में काम नहीं करने दिया जाएगा।’

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *