Shimla Police Caught Two Drug Smugglers Delhi News Update | शिमला पुलिस ने दिल्ली से पकड़े दो नशा तस्कर: हरियाणा के सगे भाई चिट्टा करते थे सप्लाई, उत्तर भारत में फैला नेटवर्क – Shimla News

Actionpunjab
2 Min Read



शिमला पुलिस ने कोलकाता के चिट्टा किंगपिन संदीप शाह के गैंग से जुड़े दो और तस्करों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले है और रिश्ते में सगे भाई हैं। यह दोनों भाई शाह गैंग के लिए सप्लाई करते थे।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय आशीष उर्फ गांधी और 22 वर्षीय अजय उर्फ मनीष के रूप में हुई है। दोनों बीरबल नगर, निरवाना के वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को उनके ऑनलाइन लेनदेन के आधार पर ट्रेस किया।

दोनों तस्कर शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में चिट्टे की सप्लाई करते थे। मिशन क्लीन अभियान के तहत शिमला पुलिस ने अब तक शाह गैंग से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की रडार पर अभी भी 200 से ज्यादा संदिग्ध तस्कर हैं। इनकी धरपकड़ के लिए विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

गैंग का मुखिया संदीप शाह पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। शाह का नेटवर्क शिमला के अलावा पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ था। पुलिस ने इस गैंग के सदस्य कई सरकारी कर्मी समेत महिलाएं तस्कर बी पकड़ चुकी है।पुलिस की जांच मामले में जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *