हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति अपना निजी कार्य कर पैदल-पैदल घर लौट रहा था। जब वह घर के नजदीक सड़क पर पहुंचा तो पीछे से एक पिकअप ने टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। गांव निंबी निवासी जितेंद्र ने पुलिस में दिए बया
.

नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन
पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए
उसी समय उसके चचेरा भाई कुलदीप मौके पर पहुंच गया और उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। उसके भाई ने आरोप लगाते हुए बताया की पिकअप ड्राइवर अपनी पिकअप को तेज गति, गफलत व लापरवाही से चला कर उसके भाई को टक्कर मारी है और गाड़ी को भगाकर ले गया गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र शादीशुदा था और उसके दो छोटे लड़के हैं। वह मजदूरी का काम करता था।