कैथल में जींद रोड पर दाल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के साइड में एक साइकिल सवार जा रहा था और एक स्कूटी खड़ी थी। जैसे ही ट्रक पलटने लगा तो साइकिल सवार व्यक्ति एकदम से अपने वाहन को छोड़कर साइड में भाग गया, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं हादस
.
सुबह करीब साढ़े 7 बजे की घटना
घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। ट्रक ड्योडखेड़ी की ओर से कैथल की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह शहर के जींद रोड पर आया और कैथल की ओर मुड़ने लगा तो गड्ढे में धंस गया। इससे गड्ढे के आसपास सड़क फट गई और ट्रक पलट गया। मौके पर तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी।
साइकिल से कूदा सवार
साइकिल सवार बलजीत ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल छोड़कर घर आ रहा था। उसके साथ ही एक स्कूटी सड़क पर खड़ी थी। जैसे ही ट्रक धीरे-धीरे पलटने लगा तो वह एकदम से वाहन से कूदकर भाग गया। उसने अपना साइकिल भी बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक उसके ऊपर पलट गया और वह दब गई। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।
तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। जैसे ही शिकायत आएगी, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।