पुलिस के गिरफ्त में दो आरोपी और बरामद सामान।
पंजाब के अमृतसर सीआईए स्टाफ-2 ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 किलो 29 ग्राम अफीम और 4 लाख 70 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
.
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश में यह कार्रवाई की गई। डीसीपी जांच हरप्रीत सिंह मंडेर और एडीसीपी जांच नवजोत सिंह का मार्गदर्शन रहा। एसीपी डिटेक्टिव हरमिंदर सिंह की देखरेख में सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार और एसआई परमजीत सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की।
दो सालों से चल रहा था कारोबार
गिरफ्तार आरोपियों में अमनदीप सिंह और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता शामिल हैं। अमनदीप सिंह सुल्तानविंड रोड का रहने वाला है। सतनाम सिंह माता गंगा जी नगर, भाई मंझ सिंह रोड का रहने वाला है। आरोपी झारखंड से अफीम मंगवाते थे और आगे सप्लाई करते थे। तकरीबन दो सालों से यह कारोबार चल रहा था।
मामले में केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच बी-डिवीजन थाने में चल रही है।