इंदिरा नगरी कम्युनिटी हॉल का दौरा करते विधायक संदीप जाखड़ व अन्य।
फाजिल्का जिले के अबोहर में विधायक संदीप जाखड़ ने इंदिरा नगरी स्थित कम्युनिटी हॉल का दौरा किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर अबोहर के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। जाखड़ ने बताया कि पिछली सरकार में चौधरी सुनील कुमार जाखड़ के प्रयासों से अबोहर में 600
.
कम्युनिटी हॉल में मिले इंजेक्शन और सिल्वर पन्नी
विधायक ने कहा कि इंदिरा नगरी में यह कम्युनिटी हॉल गरीब परिवारों के लिए बनाया गया था। इससे वे कम खर्च में शादी-समारोह कर सकें, लेकिन अब यह नशेडिय़ों का अड्डा बन गया है। उन्होंने वहां मिले इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन और सिल्वर पन्नी दिखाते हुए कहा कि सरकार नशा मुक्ति की बात करती है, लेकिन शहर में खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है।
निगम को कोई वित्तीय सहायता नहीं
जाखड़ ने बताया कि पंजाब सरकार से अबोहर नगर निगम को कोई वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है। उन्होंने सरकार की अनदेखी और पुलिस प्रशासन की नाकामी को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। अभी तक किसी भी बड़े नशा व्यापारी को सरकार द्वारा नहीं पकड़ा गया मात्र खानापूर्ति ही की जा रही है।
इश्तिहारबाजी छोड़ कार्य करें सरकार
जाखड़ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने तो आम आदमी पार्टी को सबक सिखा दिया है और यदि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने इश्तिहारबाजी छोड़कर कार्य करना शुरू नहीं किया, तो यहां भी इनका सूपड़ा अगले चुनाव में साफ हो जाएगा। जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए पंजाब सरकार फंड मुहैया करवाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
इस मौके पर उनके साथ पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू, विनय कुमार, शाम लाल अरोड़ा, पुनीत अरोड़ा, स्वर्ण सिंह आदि अनेक मौजूद रहे।